Stocks to Watch : आज Paytm, Titan, Zomato, SBI, PNB Housing, Bajaj Finance समेत इन शेयरों में रहेगा एक्‍शन

Stocks in Focus Today : आज यानी 22 जुलाई 2025 को कुछ शेयर (Stocks in News) एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव या निगेटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस (Stocks to Watch) में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो पॉजिटिव ट्रिगर वाले इन शेयरों पर नजर (Stock in Focus) रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में Paytm, Titan Company, Zomato, SBI, PNB Housing Finance, Bajaj Finance, Mahindra Logistics, Lemon Tree Hotels, Havells India, Dhanlaxmi Bank, Oberoi Realty, DCM Shriram, Parag Milk Foods, Arisinfra Solutions, Afcons Infrastructure, Rajoo Engineers, 360 ONE WAM, Oberoi Realty जैसे शेयर शामिल हैं.

Paytm

आज Paytm की पैरेंट कंपनी One 97 Communications के जून तिमाही के नतीजे जारी होंगे. इसके अलावा आज Mahindra & Mahindra Financial Services, Colgate Palmolive, Dixon Tech, JSW Infrastructure, CreditAccess Grameen, Blue Jet Healthcare, Cyient DLM, Dalmia Bharat, Kajaria Ceramics, KEI Industries, Mahanagar Gas, Leela Hotels, United Breweries, VST Industries, Welspun Specialty Solutions के भी नतीजे जारी किए जाएंगे. 

Titan Company

देश की प्रमुख आभूषण कंपनी टाइटन संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की दमास ज्वेलरी में बहुलांश 67 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी. यह सौदा पूरी तरह से कैश में होगा. प्रस्तावित सौदा 103.8 करोड़ दिरहम (लगभग 2,438.56 करोड़ रुपये) के उद्यम मूल्य के आधार पर किया गया है. इस अधिग्रहण से टाटा समूह की कंपनी को अपना कारोबार खाड़ी देशों में बढ़ाने में मदद मिलेगी. 

Zomato

जोमैटो (इटर्नल) का मुनाफा चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 90 फीसदी घटकर 25 करोड़ रुपये रहा है. मुख्य रूप से खर्च बढ़ने के कारण कंपनी का मुनाफा घटा है. कंपनी जोमैटो और ब्लिंकिट ब्रांड का संचालन करती है. इटर्नल को इससे पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की इसी तिमाही में 253 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. इटर्नल की परिचालन आय बढ़कर 7,167 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इसी तिमाही में 4,206 करोड़ रुपये थी. कंपनी का कुल खर्च बढ़कर 7,433 करोड़ रुपये हो गया. 

PNB Housing Finance

पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस का मुनाफा 23 फीसदी बढ़कर 534 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 433 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था. पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस  की कुल आय बढ़कर 2,082 करोड़ रुपये हो गई जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 1,832 करोड़ रुपये थी. ब्याज आय एक साल पहले के 1,739 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,980 करोड़ रुपये हो गई. 

State Bank of India

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने कारोबार बढ़ाने के लिए क्यूआईपी के जरिये 25,000 करोड़ रुपये जुटाए हैं. निदेशकों की समिति की बैठक में 817 रुपये प्रति शेयर के निर्गम मूल्य पर 30,59,97,552 इक्विटी शेयरों के आवंटन को भी मंजूरी दी गई. एक अन्य सूचना में भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने शेयर बाजार को बताया कि उसने एसबीआई के इक्विटी शेयरों में अपनी हिस्सेदारी बैंक की चुकता पूंजी के 9.21 फीसदी से बढ़ाकर 9.49 फीसदी कर दी है. 

Bajaj Finance

अनूप कुमार साहा ने निजी कारणों की वजह से बजाज फाइनेंस के मैनेजिंग डायरेक्टर (प्रबंध निदेशक) पद से इस्तीफा दे दिया है. कंपनी के बोर्ड ने राजीव जैन को अब वाइस चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर बनाया है, और वे 31 मार्च 2028 तक इस पद पर रहेंगे.

Mahindra Logistics

महिंद्रा लॉजिस्टिक्स के शेयरधारकों ने हेमंत सिक्का को कंपनी का मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (सीईओ) नियुक्त करने को मंजूरी दे दी है. यह नियुक्ति 5 मई 2025 से शुरू होकर पांच साल तक के लिए होगी.

Lemon Tree Hotels

लेमन ट्री होटल्स ने राजस्थान के बांसवाड़ा में “कीज़ लाइट बाय लेमन ट्री होटल्स” नाम से एक नया होटल खोला है। यह राजस्थान में इस ग्रुप की 11वीं प्रॉपर्टी (होटल) है.

Havells India

हैवेल्स इंडिया का चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही में मुनाफा 14.3 फीसदी घटकर 352.34 करोड़ रुपये रहा है. मांग कमजोर रहने से कंपनी के मुनाफे में गिरावट आई है. जून तिमाही में परिचालन से आने वारला रेवेन्‍यू 6.21 फीसदी घटकर 5,437.81 करोड़ रुपये रह गया, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 5,798.11 करोड़ रुपये था.

Source: Financial Express