Stocks to Watch : आज JSW Energy, Swiggy, Maruti, ITC, Coal India, Gujarat Gas, Federal Bank समेत इन शेयरों में रहेगा एक्‍शन

Stocks in Focus Today : आज यानी 1 अगस्‍त 2025 को कुछ शेयर (Stocks in News) एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव या निगेटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस (Stocks to Watch) में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो पॉजिटिव ट्रिगर वाले इन शेयरों पर नजर (Stock in Focus) रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में JSW Energy, Swiggy, Maruti Suzuki, ITC, Adani Enterprises, Coal India, Gujarat Gas, Federal Bank, Deepak Nitrite, PNB Housing Finance, Sun Pharma, Vedanta, DCB Bank, Cholamandalam Investment, Dabur, Adani Power, LIC Housing Finance, Delhivery, Godrej Properties, Graphite India,  JK Lakshmi Cemen, Balaji Amines जैसे शेयर शामिल हैं.

ITC, Adani Power

आज ITC, Adani Power, Tata Power और UPL के तिमाही नतीजे जारी किए जाएंगे. इनके अलावा आज LIC Housing Finance, Delhivery, Godrej Properties, Graphite India,  JK Lakshmi Cement, Multi Commodity Exchange, Narayana Hrudayalaya, Symphony और Tube Investments के तिमाही नतीजे भी जारी होंगे. 

Federal Bank

2 अगस्‍त शनिवार को Federal Bank के अलावा ABB India, AJAX Engineering, Balaji Amines, Finolex Industries, Medplus Health और Utkarsh SFB के तिमाही नतीजे जारी होंगे. 

JSW Energy

जेएसडब्ल्यू एनर्जी का मुनाफा जून तिमाही में 42 फीसदी बढ़कर 743 करोड़ रुपये रहा है. रिन्‍यूएबल एनर्जी कैपेसिटी बढ़ने और ओ2 पावर एवं महानदी संयंत्र से भी योगदान जुड़ने के कारण मुनाफा बढ़ा है. कुल आमदनी 78 फीसदी बढ़कर 5,411 करोड़ रुपये हो गई है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 3,043 करोड़ रुपये थी. 

Swiggy

स्विगी का घाटा जून तिमाही में बढ़कर 1,197 करोड़ रुपये हो गया. पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी का घाटा 611 करोड़ रुपये रहा था. कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि उसकी कुल आय जून तिमाही में बढ़कर 5,048 करोड़ रुपये हो गई. कंपनी का खर्च बढ़कर 6,244 करोड़ रुपये हो गया. 

Maruti Suzuki

मारुति सुजुकी का नेट प्रॉफिट फाइनेंशियल एक्‍सप्रेस 2026 की जून तिमाही में 2% बढ़कर 3,712 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल समान तिमाही में 3,650 करोड़ रुपये था. कंपनी का रेवेन्‍यू सालाना बेसिस पर 8% बढ़कर 38,414 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल सामन तिमाही में यह 35,531 करोड़ रुपये था. नॉन ऑपरेटिंग इनकम करीब डबल हो गई. फिलहाल कंपनी के नतीजे अनुमान से बेहतर रहे हैं.  

Adani Enterprises

अडानी एंटरप्राइजेज मुनाफा जून तिमाही में 49 फीसदी घटकर 734 करोड़ रुपये रहा है. कोयले की कमजोर मांग ने हवाई अड्डे और खनन इकाइयों में ग्रोथ को प्रभावित किया. हल्की गर्मी और उम्मीद से पहले मानसून के कारण कोयला आधारित बिजली की मांग में गिरावट से कंपनी के मुख्य कोयला कारोबार पर असर पड़ा, जो रेवेन्‍यू में 36 फीसदी का योगदान देता है. तिमाही के दौरान इसका कारोबार 17 फीसदी घटकर 1.28 करोड़ टन रह गया. 

Gujarat Gas

गुजरात गैस ने वारी एनर्जी के साथ एक समझौता किया है, जिसके तहत वह वलसाड, गुजरात में लिथियम-आयन सेल बनाने वाली यूनिट को हर दिन 50,000 स्कम्डी (SCMD) पाइप से गैस (PNG) सप्लाई करेगी. इस साझेदारी से पर्यावरण के अनुकूल (सस्टेनेबल) ऊर्जा समाधान मिलेंगे और प्रदूषण कम करने में मदद मिलेगी. यह प्लांट अभी बन रहा है और वित्त वर्ष 2025-26 की चौथी तिमाही (Q4) तक चालू होने की उम्मीद है.

Deepak Nitrite

कंपनी की सहायक कंपनी “दीपक केम टेक” ने 50 लाख रुपये की 9% ओसीआरपीएस जारी किए हैं इन शेयरों का फेस वैल्यू 100 रुपये प्रति शेयर है और कुल राशि 50 करोड़ रुपये बनती है. ये शेयर मूल कंपनी को दिए गए हैं.

PNB Housing Finance

गिरीश कौसगी ने कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ (MD & CEO) पद से इस्तीफा दे दिया है. वे 28 अक्टूबर 2025 से नई संभावनाओं की तलाश में कंपनी छोड़ रहे हैं.

Source: Financial Express