Stocks to Watch : आज JK Cement, Vodafone Idea, SBI, HDFC Bank, Inox Wind समेत इन शेयरों में रहेगा एक्‍शन

Stocks in Focus Today : आज यानी 18 अगस्‍त 2025 को कुछ शेयर (Stocks in News) एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव या निगेटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस (Stocks to Watch) में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो पॉजिटिव ट्रिगर वाले इन शेयरों पर नजर (Stock in Focus) रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में JK Cement, Lemon Tree Hotels, Glenmark Pharma, Vodafone Idea, KEC International, SBI, HDFC Bank, Alembic Pharma, Inox Wind, Jyoti Structures, Easy Trip Planners, National Fertilizers, ONGC, Power Grid, NTPC, Tata Power, Dixon Tech, GMR Airports, Vedanta, KPIT Technologies जैसे शेयर शामिल हैं.

Torrent Power

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में टॉरेंट ग्रुप द्वारा बनाई गई ग्रीन हाइड्रोजन प्लांट का उद्घाटन किया. इस प्लांट की सालाना उत्पादन क्षमता 72 TPA है. यहां बनने वाली ग्रीन हाइड्रोजन को गोरखपुर में टॉरेंट गैस की सिटी गैस सप्लाई में मिलाया जाएगा, जिसमें 2% तक का मिश्रण होगा.

PVR INOX

कंपनी ने बेंगलुरु के महिंद्रा मिलेनियम मॉल में 8-स्क्रीन वाला मल्टीप्लेक्स और मुंबई के बोरीवली स्थित स्काई सिटी मॉल में 10-स्क्रीन वाला मेगाप्लेक्स शुरू किया है. इन लॉन्च के बाद अब कंपनी के पास 111 शहरों (भारत और श्रीलंका) में 355 जगहों पर कुल 1,763 स्क्रीन हैं, जो सबसे बड़ा मल्टीप्लेक्स नेटवर्क है.

JK Cement

कंपनी के बोर्ड ने नया ग्रीनफील्ड विस्तार प्रोजेक्ट मंजूर किया है. इसमें 7 मिलियन टन सालाना क्षमता वाली नई सीमेंट लाइन बनाई जाएगी. इसमें 4 MnTPA की क्लिंकर यूनिट और 3 MnTPA की सीमेंट ग्राइंडिंग यूनिट जaisalmer (राजस्थान) में बनेगी. साथ ही, दो अलग ग्राइंडिंग यूनिट्स (प्रत्येक 2 MnTPA क्षमता) राजस्थान और पंजाब में लगाई जाएंगी. इस पूरे प्रोजेक्ट में लगभग 4,805 करोड़ रुपये का निवेश होगा.

Lemon Tree Hotels

कंपनी की सहायक कंपनी Fleur Hotels को दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी (DDA) से नेहरू प्लेस, नई दिल्ली में एक बड़ी जमीन पर 5-स्टार होटल बनाने और चलाने का अधिकार मिला है.

Glenmark Pharma

ग्‍लेनमार्क फार्मा का जून तिमाही में मुनाफा सालाना बेसिस पर 86.2% घटकर 47 करोड़ रुपये रह गया, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 340.2 करोड़ रुपये था. कंपनी का रेवेन्‍यू  0.6% बढ़कर 3,264.4 करोड़ रुपये हाग या, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 3,244.2 करोड़ रुपये था. कंपनी को 323.2 करोड़ रुपये का एक एक्‍सेप्‍शनल नुकसान हुआ. 

Vodafone Idea

कंपनी का घाटा जून तिमाही में सालाना बेसिस पर बढ़कर 6,608.1 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 6,432.1 करोड़ रुपये था. रेवेन्‍यू 4.9% बढ़कर 11,022.5 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 10,508.3 करोड़ रुपये था. 

KEC International

RPG ग्रुप की इस कंपनी को ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन, सिविल और केबल्स- कंडक्टर बिजनेस में 1,402 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर मिले हैं. इस फाइनेंशियल ईयर में कंपनी का कुल ऑर्डर बुक 8,400 करोड़ रुपये से ऊपर पहुंच गया है.

SBI, HDFC Bank

S&P Global Ratings ने 7 भारतीय बैंकों की क्रेडिट रेटिंग बढ़ा दी है. इनमें शामिल बैंक हैं : स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और इंडियन बैंक. 

Alembic Pharma

कंपनी को USFDA से ट्रेटिनॉइन क्रीम यूएसपी, 0.025% बनाने और बेचने की अंतिम मंजूरी मिल गई है. यह क्रीम मुंहासों के इलाज में काम आती है. IQVIA के अनुसार, जून 2025 तक इसके बाजार का अनुमानित आकार लगभग 94 मिलियन डॉलर है.

Source: Financial Express