Stocks to Watch : आज Infosys, IndusInd Bank, Inox Wind, Bajaj Finance, SBI Life समेत इन शेयरों में रहेगा एक्‍शन

Stocks in Focus Today : आज यानी 24 जुलाई 2025 को कुछ शेयर (Stocks in News) एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव या निगेटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस (Stocks to Watch) में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो पॉजिटिव ट्रिगर वाले इन शेयरों पर नजर (Stock in Focus) रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में IndusInd Bank, Inox Wind, Infosys, Tata Consumer Products, Natco Pharma, Welspun Corp, Bajaj Finance, SBI Life, Bajaj Housing Finance, Canara Bank, ACC, Force Motors, Bikaji Foods, Nestle, ABSL AMC, Adani Energy Solutions, Coromandel International, Cyient, IEX, Indian Bank, Mphasis, REC, Tanla Platforms, Trident, Ujjivan SFB जैसे शेयर शामिल हैं.

Bajaj Finance, SBI Life 

आज 24 जुलाई 2025 को Bajaj Finance और SBI Life Insurance Company के तिमाही नतीजे जारी किए जाएंगे. इनके अलावा आज Canara Bank, ACC, , Nestle India, ABSL AMC, Adani Energy Solutions, APL Apollo Tubes, Coromandel International, Cyient, Hexaware Tech, Indian Energy Exchange, Indian Bank, Motilal Oswal Financial Services, Mphasis, REC, Tanla Platforms, Trident, Ujjivan SFB के भी नतीजे जारी किए जाएंगे. 

Welspun Corp

Welspun Corp ने नौयान शिपयार्ड में अपनी 9.9% हिस्सेदारी नौयान ट्रेडिंग्‍स को बेच दी है. नौयान ट्रेडिंग्‍स, रिलायंस स्‍ट्रैटेजिक बिजनेस वेंचर्स की पूरी तरह से सब्सिडियरी कंपनी है. यह डील 54.70 करोड़ रुपये में हुआ. अब Welspun Corp के पास नौयान शिपयार्ड की सिर्फ 6.1% हिस्सेदारी बची है, जबकि नौयान ट्रेडिंग्‍स के पास इसकी हिस्सेदारी 84% से बढ़कर 93.9% हो गई है.

IndusInd Bank

इंडसइंड बैंक के बोर्ड ने यह फैसला लिया है कि वह 20,000 करोड़ रुपये तक की पूंजी डेट सिक्‍योरिटीज के जरिए प्राइवेट तौर पर जुटाएगा. साथ ही, बैंक 10,000 करोड़ रुपये तक की राशि और भी शेयर या अन्य तरीके से जुटा सकता है. RBI (भारतीय रिजर्व बैंक) की मंजूरी से अब बैंक के प्रमोटर बोर्ड में 2 निदेशक नियुक्त कर सकते हैं. इसके अलावा, जयंत देशमुख अब बैंक के स्वतंत्र निदेशक नहीं रहे, यह बदलाव 23 जुलाई से लागू हो गया है.

Inox Wind

आईनॉक्‍स विंड के बोर्ड ने फैसला किया है कि वह 10.41 करोड़ शेयर, जिसकी कुल कीमत 1,249.33 करोड़ रुपये है, राइट्स इश्यू के जरिए जारी करेगा. राइट्स इश्यू में शेयर की कीमत 120 रुपये प्रति शेयर रखी गई है. कंपनी ने 29 जुलाई को रिकॉर्ड डेट तय किया है, यानी उसी तारीख तक जिनके पास कंपनी के शेयर होंगे, वही इस राइट्स इश्यू में हिस्सा ले पाएंगे.

Infosys

इंफोसिस का मुनाफा मौजूदा वित्त वर्ष की जून तिमाही में 8.6 फीसदी बढ़कर 6,921 करोड़ रुपये रहा है. कंपनी ने अपेक्षा से अधिक ग्रोथ के बाद वित्त वर्ष में रेवेन्‍यू में 1 से 3 फीसदी की ग्रोथ का अनुमान लगाया है.  जबकि वित्त वर्ष की शुरुआत में यह जीरो से 3 फीसदी था. परिचालन आय 7.53 फीसदी बढ़कर 42,279 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 39,315 करोड़ रुपये रही थी. 

Tata Consumer Products

टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स का मुनाफा मौजूदा वित्त वर्ष की जून तिमाही में 14.7 फीसदी बढ़कर 331.75 करोड़ रुपये रहा है. कंपनी की परिचालन आय 9.8 फीसदी बढ़कर 4,778.91 करोड़ रुपये हो गयी. कुल खर्च जून तिमाही में 10.9 फीसदी बढ़कर 4,354.66 करोड़ रुपये रहा. 

Natco Pharma

नैटको फार्मा ने दक्षिण अफ्रीकी दवा कंपनी एडकॉक इनग्राम होल्डिंग्स में लगभग 36 फीसदी हिस्सेदारी 2,100 करोड़ रुपये तक के नकद सौदे में खरीदने की पेशकश की है. कंपनी ने कहा कि उसने एडकॉक इनग्राम होल्डिंग्स को 75 रैंड (4.271 डॉलर) प्रति शेयर की नकद पेशकश पर अल्पांश हिस्सेदारी खरीदने के लिए एक पक्का प्रस्ताव पेश किया है. प्रस्‍ताव स्वीकार कर लिया जाता है, तो कंपनी के पास एडकॉक इनग्राम में 35.75 फीसदी हिस्सेदारी होगी, जिसका मूल्य 22.6 करोड़ डॉलर होगा. 

Source: Financial Express