Stocks to Watch : आज IndiGo, Bank of Baroda, Wipro, Maruti, Reliance Infrastructure समेत इन शेयरों पर रखें नजर, खबरों के दम पर दिखेगा एक्शन

Stocks in Focus Today : आज यानी 11 जून 2025 को कुछ शेयर (Stocks in News) एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव या निगेटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस (Stocks to Watch) में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो पॉजिटिव ट्रिगर वाले इन शेयरों पर नजर (Stock in Focus) रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में Bank of Baroda, Sonata Software, Wipro, Kaynes Technology India, Maruti Suzuki India, Reliance Infrastructure, InterGlobe Aviation, IndiGo, Castrol India, Aditya Birla Capital, CreditAccess Grameen, IIFL Finance, Max Financial Services, Tata Power, Schloss Bangalore जैसे शेयर शामिल हैं.

Bank of Baroda

बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपनी मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट (MCLR) में बदलाव की घोषणा की है, जो 12 जून 2025 से लागू होगा.

Kaynes Technology

सेमीकंडक्टर निर्माता केंस टेक्नोलॉजी की पूरी तरह से स्वामित्व वाली सहायक कंपनी, केन्स सेमिकॉन प्राइवेट लिमिटेड ने जापान की फुजित्सु जनरल इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के साथ एसेट खरीद समझौता किया है.

Sonata Software

सोनाटा सॉफ्टवेयर ने भारतीय विज्ञान संस्थान (IISc) की फाउंडेशन फॉर साइंस इनोवेशन एंड डेवलपमेंट (FSID) के साथ एक रणनीतिक साझेदारी की घोषणा की है. 3 साल की इस साझेदारी का उद्देश्य आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और नई तकनीकों का उपयोग करके भविष्य के उद्यमों की कल्पना करना है.

Wipro

AI-आधारित तकनीकी सेवाओं और परामर्श प्रदान करने वाली कंपनी विप्रो ने अंतरराष्ट्रीय फूड होलसेलर मेट्रो एजी के साथ अपनी साझेदारी को दो साल के लिए बढ़ा दिया है. इस नए समझौते के तहत, विप्रो मेट्रो को क्लाउड, डेटा, एप्लिकेशन डेवलपमेंट और AI-सक्षम IT सपोर्ट जैसी डिजिटल सेवाएं प्रदान करती रहेगी.

Kaynes Technology India

केंस सेमिकॉन, केन्स टेक्नोलॉजी इंडिया की सहायक कंपनी, ने जापान के इवाटे स्थित फुजित्सु जनरल इलेक्ट्रॉनिक्स के साथ उत्पादन लाइनों और अन्य पहचानी गई संपत्तियों के अधिग्रहण के लिए 1.59 बिलियन येन में एक एसेट खरीद समझौता किया है.

Maruti Suzuki India

मारुति की इलेक्ट्रिक गाड़ी e-Vitara का भारत में व्यावसायिक लॉन्च रेयर अर्थ मैग्नेट की कमी के कारण देरी हो सकता है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कंपनी ने सितंबर तक e-Vitara के उत्पादन लक्ष्य को घटा दिया है और पूरे साल (FY26) के लिए उत्पादन लक्ष्य 88,000 से घटाकर 67,000 यूनिट कर दिया है. जनवरी में, मारुति ने घोषणा की थी कि वह पहले e-Vitara का निर्यात जापान और यूरोपीय बाजारों में करेगी.

Reliance Infrastructure

रिलायंस डिफेंस ने डाइहल डिफेंस के साथ अपनी रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत किया है, जो 2019 में साइन किए गए सहयोग समझौते पर आधारित है. इस नए रणनीतिक सहयोग समझौते का मुख्य उद्देश्य भारतीय सशस्त्र बलों के लिए वल्केनो 155 मिमी प्रिसीजन गाइडेड गोला-बारूद की आपूर्ति पर ध्यान केंद्रित करना है. रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर महाराष्ट्र के रत्नागिरी जिले के वाटाड औद्योगिक क्षेत्र में एक नई फैक्ट्री स्थापित कर रही है, जिसमें सालाना 2,00,000 आर्टिलरी शेल्स, 10,000 टन विस्फोटक, और 2,000 टन प्रोपेलेंट उत्पादन क्षमता होगी.

InterGlobe Aviation (IndiGo)

इंडिगो ने तीन मुख्य डेस्टिनेशन अल्माटी, ताशकंद, और त्बिलिसी के लिए सीधी उड़ानें शुरू करने की घोषणा की है. मुंबई से अल्माटी के लिए उड़ानें 1 जुलाई से, ताशकंद के लिए 1 अगस्त से, और त्बिलिसी के लिए 2 अगस्त से शुरू होंगी. एयरलाइन प्रत्येक सप्ताह अल्माटी और ताशकंद के लिए चार उड़ानें और त्बिलिसी के लिए तीन उड़ानें संचालित करेगी, जिससे भारत और मध्य एशिया के बढ़ते बाजारों के बीच कनेक्टिविटी बेहतर होगी.

Castrol India

कैस्ट्रोल इंडिया के बोर्ड ने 12 जून से प्रभावी रूप से विशाल ठक्कर को कंपनी के अंतरिम मुख्य वित्तीय अधिकारी के रूप में नियुक्त करने की मंजूरी दी है, जब तक कि स्थायी मुख्य वित्तीय अधिकारी की नियुक्ति नहीं हो जाती. इसके अलावा, रोहित तलवार ने 8 अगस्त से वाइस प्रेसिडेंट एंड हेड – मार्केटिंग के पद से इस्तीफा दे दिया है, ताकि वे कंपनी के बाहर नए अवसरों को आगे बढ़ा सकें.

Source: Financial Express