Stocks in Focus Today : आज 8 सितंबर 2025 को कुछ शेयर (Stocks in News) एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव या निगेटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज फोकस (Stocks to Watch) में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो पॉजिटिव ट्रिगर वाले इन शेयरों पर नजर (Stock in Focus) रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में Hyundai Motor India, M &M, Tata Motors, SpiceJet, Adani Power, BHEL, PNB Housing Finance, Adani Green Energy, HFCL, Vedanta, Zydus Lifesciences, Aurobindo Pharma, Ideaforge Technology, Time Technoplast, Aegis Logistics, Highway Infrastructure, Sunteck Realty, NTPC Green Energy शामिल हैं.
Hyundai Motor India
हुंडई मोटर इंडिया ने घोषणा की है कि हाल ही में यात्री वाहनों (PVs) पर जीएसटी (GST) घटने से जो फायदा हुआ है, उसका पूरा लाभ ग्राहकों को दिया जाएगा. कंपनी अपनी कारों की कीमतों में अधिकतम 2.4 लाख रुपये तक की कटौती करेगी. नई कीमतें 22 सितंबर से लागू होंगी.
Mahindra and Mahindra
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपने सभी ICE SUV मॉडल की कीमत तुरंत प्रभाव से घटा दी है. थार, स्कॉर्पियो, बोलेरो, XUV700 और स्कॉर्पियो-N जैसे पॉपुलर मॉडल अब मॉडल और वेरिएंट के हिसाब से 1.01 लाख से 1.56 लाख रुपये तक सस्ते मिलेंगे.
Tata Motors
टाटा मोटर्स ने भी अपनी कारों और SUVs की कीमतों में 1.55 लाख रुपये तक की कटौती की घोषणा की है. नई दरें 22 सितंबर से लागू होंगी, जब नई टैक्स दरें प्रभावी होंगी.
SpiceJet
स्पाइसजेट को मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 233.8 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है. पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी को 158.3 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. कंपनी की आय भी 34.4% घटकर 1,120.2 करोड़ रुपये रह गई है, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 1,708.2 करोड़ रुपये थी.
Adani Power
अडानी पावर ने भूटान की सरकारी कंपनी Druk Green Power Corp (DGPC) के साथ समझौता किया है. दोनों मिलकर भूटान के Wangchhu में 570 मेगावॉट का हाइड्रो प्रोजेक्ट बनाएंगे. इसके लिए एक नई कंपनी बनाई जाएगी, जिसमें अडानी पावर की 49% और DGPC की 51% हिस्सेदारी होगी.
BHEL
भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) अब हाइड्रोजन फ्यूल सेल पर चलने वाला रेल इंजन बनाने की योजना बना रही है. इसके लिए कंपनी ने सिंगापुर की Horizon Fuel Cell Technologies के साथ लंबी अवधि का समझौता किया है. अगले 10 साल तक इस तकनीक के लिए भारत में भेल को एक्सक्लूसिव अधिकार मिलेगा.
PNB Housing Finance
पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस के बोर्ड ने निर्णय लिया है कि कंपनी अधिकतम 5,000 करोड़ रुपये तक के नॉन कन्वर्टिबल डिबेंचर्स (NCDs) जारी करेगी. यह पैसा निजी निवेशकों से लिया जाएगा और इसे एक या कई हिस्सों में जारी किया जा सकता है.
Adani Green Energy
अडानी ग्रीन एनर्जी ने अपनी सब्सिडियरीज (सहायक कंपनियों) के जरिए गुजरात के खवड़ा में 87.5 मेगावॉट के पावर प्रोजेक्ट शुरू किए हैं. इसके साथ ही कंपनी की कुल रिन्यूएबल एनर्जी उत्पादन क्षमता बढ़कर 16,078 मेगावॉट हो गई है.
HFCL
कंपनी ने अपनी विदेशी सहायक कंपनी के जरिए 40.65 मिलियन डॉलर (लगभग 358.38 करोड़ रुपये) का एक्सपोर्ट ऑर्डर हासिल किया है. इसमें ऑप्टिकल फाइबर केबल्स की सप्लाई शामिल है.
Vedanta
माइननिंग सेक्टर की कंपनी वेदांता ने 17,000 करोड़ रुपये में कर्ज से जूझ रही जयप्रकाश एसोसिएट्स को खरीदने की सबसे ऊंची बोली लगाई है. इस बोली की वर्तमान कीमत लगभग 12,505 करोड़ रुपये के बराबर मानी गई है. जयप्रकाश एसोसिएट्स लोन की किस्तें नहीं चुका पाने की वजह से दिवालियापन की प्रक्रिया में है.
Zydus Lifesciences
अमेरिका की दवा नियामक संस्था US FDA ने 25 अगस्त से 5 सितंबर के बीच कंपनी के वडोदरा (गुजरात) स्थित इंजेक्टेबल मैन्युफैक्चरिंग प्लांट का निरीक्षण किया. निरीक्षण में 4 ऑबजर्वेशन सामने आए, लेकिन डेटा से छेड़छाड़ या ईमानदारी से जुड़ी कोई समस्या नहीं पाई गई.
Source: Financial Express