Stocks to Watch : आज HCL Tech, Adani Green Energy, D-Mart, NCC, RITES, Ola Electric समेत इन शेयरों में रहेगा एक्‍शन

Stocks in Focus Today : आज यानी 14 जुलाई 2025 को कुछ शेयर (Stocks in News) एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव या निगेटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस (Stocks to Watch) में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो पॉजिटिव ट्रिगर वाले इन शेयरों पर नजर (Stock in Focus) रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में HCL Tech, Adani Green Energy, Glenmark Pharma, D-Mart, Avenue Supermarts, NCC, RITES, Wockhardt, Inox Wind, DLF, Ola Electric Mobility, Tata Technologies, Tejas Networks, Gland Pharma, HUL, HFCL, VIP Industries, BEML, Nelco, Rallis India, IRB Infra, Allcargo Terminals, Suraj Estate, Sambhv Steel Tubes जैसे शेयर शामिल हैं.

HCL Technologies

आज 14 जुलाई को HCL Technologies के तिमाही नतीरजे जारी किए जाएंगे. इसके अलावा आज ही Ola Electric Mobility, Tata Technologies, Tejas Networks, Nelco, Rallis India, Authum Investment, Den Networks, Kesoram Industries और Sambhv Steel Tubes के भी नतीजे आएंगे. 

Adani Green Energy

अडानी ग्रीन एनर्जी ने अरडोर इन्वेस्टमेंट होल्डिंग्स (जो कि प्रमोटर ग्रुप की कंपनी है) को 1.08 करोड़ शेयर दिए हैं. ये शेयर पुराने वादे के मुताबिक जनवरी 2024 की शर्तों पर दिए गए हैं. इससे कंपनी को 1,208.59 करोड़ रुपये मिले. हर शेयर 1,470.75 रुपये के हिसाब से दिए गए हैं.

Glenmark Pharma

ग्लेनमार्क फार्मा की इंदौर फैक्ट्री को अमेरिका की दवा निगरानी संस्था USFDA ने चेतावनी पत्र दिया है. यह जांच 3 से 14 फरवरी 2025 के बीच हुई थी. यह फैक्ट्री पहले से ही ओएआई (OAI) के तहत थी. हालांकि कंपनी का कहना है कि इससे सप्लाई या कमाई पर असर नहीं होगा.

D-Mart (Avenue Supermarts)

D-Mart चलाने वाली कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट का मुनाफा जून 2025 तिमाही (Q1 FY26) में फ्लैट रहा. कंपनी ने इस दौरान 773 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में मुनाफा 774 करोड़ रुपये था. बढ़ती प्रतियोगिता और अर्निंग पर दबाव के चलते मुनाफा अनुमान से कमजोर रहा है. 

NCC

NCC कंपनी को मुंबई मेट्रो लाइन 6 के लिए MMRDA से 2,269 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट मिला है. यह कॉन्ट्रैक्ट “पैकेज 1-CA-232” के तहत है.

RITES

RITES कंपनी को कर्नाटक में 46.82 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. इसमें राज्य के अलग-अलग इलाकों में सरकारी कॉलेजों का निर्माण और मरम्मत करना शामिल है. यह काम PM USHA योजना के तहत होगा.

Wockhardt

Wockhardt अपने अमेरिकी कारोबार में बड़ा बदलाव कर रही है. कंपनी ने अमेरिका के जेनेरिक मेडिसिन मार्केट से बाहर निकलने का फैसला किया है, ताकि वह अपने खास और नई तकनीक वाली दवाओं पर ज्यादा ध्यान दे सके.

Inox Wind

आईनॉक्स विंड और आईनॉक्स विंड एनर्जी का विलय हो रहा है. इसका मकसद कंपनी के कामकाज को आसान बनाना, कर्ज कम करना (2,050 करोड़ रुपये का), और भारत में क्लीन एनर्जी के क्षेत्र में खुद को मजबूत बनाना है. कंपनी को जल्दी ही शेयर बाजार में लिस्ट भी किया जाएगा.

DLF

डीएलएफ ने हबटाउन, चिंशा प्रॉपर्टी, ट्वेंटी फाइव डज्ञउनटाउन रियल्टी (TFDRL) और अन्य के साथ चल रहे कानूनी मामलों का निपटारा कर लिया है. TFDRL अब DLF को तय राशि किस्तों में 24 महीनों में चुकाएगी. पहली किस्त के तौर पर DLF को 100 करोड़ रुपये मिल चुके हैं.

Source: Financial Express