Stocks in Focus Today : आज यानी 5 जून 2025 को कुछ शेयर (Stocks in News) एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव या निगेटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस (Stocks to Watch) में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो पॉजिटिव ट्रिगर वाले इन शेयरों पर नजर (Stock in Focus) रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में HAL, NTPC Green Energy, Force Motors, YES Bank, Gland Pharma, Newgen Software Technologies, Diamond Power Infrastructure, Vedanta, Indosolar, Angel One, REC, Honasa Consumer, Sansera Engineering, Hindustan Aeronautics जैसे शेयर शामिल हैं.
NTPC Green Energy
NTPC की सब्सिडियरी कंपनी NTPC रिन्यूएबल एनर्जी ने 1,000 मेगावाट बिजली बेचने का समझौता (PPA) किया है. यह बिजली 2.56 प्रति यूनिट के हिसाब से बेची जाएगी. NTPC रिन्यूएबल एनर्जी ने 4 जनवरी को हुए उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन (UPPCL) के सौर ऊर्जा प्रोजेक्ट की नीलामी में यह 1,000 मेगावाट का ठेका जीता था.
Force Motors
वाहन बनाने वाली कंपनी फोर्स मोटर्स ने मई 2025 में 3,088 गाड़ियां बेचीं, जो पिछले साल इसी महीने बेची गई 2,592 गाड़ियों से 19.1 फीसदी ज्यादा है. कंपनी की घरेलू बिक्री 24.46 फीसदी बढ़कर 3,002 यूनिट हो गई, लेकिन निर्यात 52.22 फीसदी घटकर 86 यूनिट रह गया.
YES Bank
CA बास्क इन्वेस्टमेंट्स ने खुले बाजार में येस बैंक के 2.62 फीसदी शेयर बेच दिए हैं. अब बैंक में CA बास्क इन्वेस्टमेंट्स की हिस्सेदारी 4.22 फीसदी रह गई है, और वे बैंक के बोर्ड में कोई सदस्य नहीं रख सकते. इसके अलावा, बैंक के दो बड़े अधिकारियों ने भी इस्तीफा दे दिया है.
Gland Pharma
फ्रांस की दवा नियामक संस्था (ANSM) ने सेनेक्सी (Cenexi) की फोंटेने मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी (जो ग्लैंड फार्मा की एक जरूरी सहायक कंपनी है) का निरीक्षण करने के बाद अपनी फाइनल रिपोर्ट जारी की है, जिसमें 11 कमियां बताई गई हैं. ANSM ने यह निरीक्षण 9 से 19 दिसंबर 2024 के बीच किया था ताकि ‘अच्छी उत्पादन प्रक्रियाएं’ (GMP) जांची जा सकें. सेनेक्सी ने इन कमियों को दूर करने के लिए एक सुधार और रोकथाम योजना बनाई है, जिसमें 3 से 12 महीने का समय लगेगा. ANSM ने इस योजना को मंजूरी दे दी है. इस रिपोर्ट की वजह से मैन्युफैक्चरिंग के काम में कोई रुकावट नहीं आएगी.
Hindustan Aeronautics
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स ने बताया है कि idrw.org नाम की एक ऑनलाइन वेबसाइट पर एक गलत खबर छपी थी, जिसमें कहा गया था कि HAL और जनरल इलेक्ट्रिक (GE) के बीच GE414 इंजन को भारत में बनाने की बातचीत रुक गई है. और यह भी बताया गया था कि HAL अब किसी दूसरी इंजन बनाने वाली कंपनी से बात कर रहा है. HAL ने साफ किया है कि यह रिपोर्ट तथ्यात्मक रूप से गलत और गुमराह करने वाली है. कंपनी ने दोहराया कि GE के साथ बातचीत सही रास्ते पर है और अच्छी तरह आगे बढ़ रही है, और HAL LCA MK2 विमानों के इंजन के लिए किसी और कंपनी से बातचीत नहीं कर रहा है.
Newgen Software Technologies
न्यूजेन सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजीज को एक ग्राहक से 2.5 मिलियन डॉलर (लगभग 20.80 करोड़ रुपये) का अंतरराष्ट्रीय ऑर्डर मिला है. इस ऑर्डर में न्यूजेन के उत्पाद की सप्लाई और ग्राहक के कई व्यापारिक क्षेत्रों में डिजिटल बदलाव के लिए उसका कार्यान्वयन शामिल है.
Diamond Power Infrastructure
डायमंड पावर इंफ्रास्ट्रक्चर के प्रमोटर, मोनार्क इंफ्रापार्क्स और GSEC, 5 और 6 जून को ऑफर-फॉर-सेल (OFS) के जरिए कंपनी में अपनी 5.98 फीसदी तक की हिस्सेदारी बेचेंगे. इस OFS में 3.99 फीसदी हिस्सेदारी का एक बेस ऑफर साइ भी शामिल है. यह ऑफर गैर-खुदरा निवेशकों के लिए 5 जून को और खुदरा निवेशकों के लिए 6 जून को खुलेगा. ऑफर के लिए फ्लोर प्राइस 95 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है.
Source: Financial Express