Stocks to Watch : आज Bajaj Finserv, Bharat Electronics, LIC, NALCO, IREDA समेत इन शेयरों पर रखें नजर, खबरों के दम पर दिखेगा एक्शन

Stocks in Focus Today : आज यानी 6 जून 2025 को कुछ शेयर (Stocks in News) एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव या निगेटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस (Stocks to Watch) में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो पॉजिटिव ट्रिगर वाले इन शेयरों पर नजर (Stock in Focus) रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में Bajaj Finserv, Bharat Electronics, LIC, NALCO, IREDA, Ashoka Buildcon, JSW Energy, Coal India, Praj Industries, KCP, NTPC Green Energy, Lloyds Engineering Works, Zinka Logistics Solutions, Zaggle Prepaid Ocean Services, Hawkins Cookers, Tejas Networks, Rama Steel, R Systems International, HG Infra Engineering जैसे शेयर शामिल हैं.

Bajaj Finserv

प्रमोटर कंपनियां, जमनालाल संस और बजाज होल्डिंग्स एंड इन्वेस्टमेंट, शुक्रवार को ब्लॉक डील्स के जरिए कंपनी में 1.94% हिस्सेदारी बेचेंगी. टर्म शीट के अनुसार, ये दोनों कंपनियां कुल 31 मिलियन शेयर 1,880 रुपये प्रति शेयर के आधार मूल्य पर बेच रही हैं, जो गुरुवार के बंद मूल्य 1,944 रुपये से 3.3% कम है.

Bharat Electronics

नवरत्न डिफेंस पब्लिक सेक्टर यूनिट (PSU) ने 2,323 करोड़ रुपये के ऑर्डर हासिल किए हैं. ये ऑर्डर भारतीय शिपबिल्डर्स मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स और गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स से मिले हैं. ये कॉन्ट्रैक्ट भारतीय नौसेना के जहाजों पर लगे मिसाइल सिस्टम के स्पेयर पार्ट्स की सप्लाई के लिए हैं.

LIC

सरकारी बीमा कंपनी एलआईसी ने रामकृष्णन चंदर को 5 जून से अपना नया चीफ इन्वेस्टमेंट ऑफिसर (CIO) नियुक्त किया है. चंदर, जो पहले एलआईसी में कार्यकारी निदेशक थे, अब कंपनी के बड़े इन्वेस्टमेंट पोर्टफोलियो की देखरेख करेंगे.

NALCO

सरकारी कंपनी NALCO ने कहा है कि उसका ₹30,000 करोड़ का पूंजीगत खर्च (कैपिटल एक्सपेंडीचर) योजना, जो स्मेल्टर विस्तार और कैप्टिव पावर से जुड़ी है, योजना के अनुसार चल रही है और इसे रोका नहीं गया है. कंपनी वर्तमान में ब्राउनफील्ड स्मेल्टर विस्तार के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) अपडेट कर रही है.

IREDA

आईआरईडीए का क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) 5 जून को खुल गया है. कंपनी ने इसके लिए प्रति शेयर 173.83 रुपये का न्यूनतम प्राइस रखा है. कंपनी इसमें 5% तक की छूट भी दे सकती है.

Ashoka Buildcon

अशोक बिल्‍डकॉन को महाराष्ट्र के मोटर व्हीकल्स विभाग से 1,387.2 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स के लिए लेटर प्राप्त हुए हैं. प्रोजेक्ट में नागपुर, मुंबई, पुणे, मराठवाड़ा, कोंकण, और पश्चिम महाराष्ट्र में इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम डिजाइन, लागू, संचालित और बनाए रखना शामिल है. यह कार्यकाल 10 साल का होगा.

JSW Energy

जेएसडब्ल्यू एनर्जी ने 281 मेगावाट का ऑर्गेनिक रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट चालू किया है, जिसमें 215 मेगावाट सोलर और 66 मेगावाट विंड क्षमता शामिल हैं. कुल स्थापित क्षमता अब 12,499 मेगावाट हो गई है. इसके अलावा, जेएसडब्ल्यू रिन्यू एनर्जी थ्री ने अडानी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई के साथ 250 मेगावाट पवन ऊर्जा के लिए 25 साल की अवधि का पावर परचेज एग्रीमेंट (PPA) किया है. यह प्रोजेक्ट अगले 24 महीनों में महाराष्ट्र में शुरू होने की उम्मीद है. 

Coal India

कोल इंडिया ने कोलकाता में इंडियन पोर्ट रेल एंड रोपवे कॉर्पोरेशन के साथ एक नॉन-बाइंडिंग मेमोरेंडम (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं. यह समझौता कोल इंडिया और इसकी सहायक कंपनियों के लिए रेल इन्फ्रास्ट्रक्चर के विकास से संबंधित है.

Source: Financial Express