Stocks to Watch: आईटी कंपनी TCS समेत ये 4 स्टॉक रहेंगे शुक्रवार को निवेशकों की रडार पर, जानें क्या है कारण?

नई दिल्ली: गुरुवार को दोनों ही बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी 50 लाल निशान पर क्लोज़ हुए. गुरुवार की सुबह सेंसेक्स 83,658 के लेवल पर ओपन हुआ और दिन के आख़िर तक ये 0.41 प्रतिशत की गिरावट के साथ 83,190 के लेवल पर क्लोज़ हुआ. वहीं निफ्टी 50 गुरुवार को 25,511 के लेवल पर ओपन हुआ और दिन के आख़िर तक ये 0.47 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25,355 के लेवल पर बंद हुआ.

ऐसे में, गुरुवार को जब मार्केट खुलेगा तो निवेशकों की नज़र अलग-अलग कारणों से नीचे दी गई कुछ कंपनियों के स्टॉक पर रह सकती है.

Tata Consultancy Services

शुक्रवार को जब मार्केट खुलेगा, तो निवेशकों की नज़र आईटी कंपनी TCS के स्टॉक पर रहने वाली है. स्टॉक में गुरुवार को तेज़ी देखने को मिली थी और यह 0.33 प्रतिशत की तेज़ी के साथ 3,395 रुपये पर क्लोज़ हुआ.

दरअसल, कंपनी ने अपनी पहली तिमाही के नतीजे घोषित किए. कंपनी ने अपने प्रॉफिट में वर्ष-दर-वर्ष 6 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की, लेकिन अपने रेवेन्यू में केवल 1 प्रतिशत की वृद्धि हुई. इसके अलावा, कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2026 के लिए प्रति इक्विटी शेयर 11 रुपये के अंतरिम डिविडेंड की भी घोषणा की है.

Petronet LNG Limited

शुक्रवार को जब मार्केट खुलेगा, तो निवेशकों की नज़र सरकारी कंपनी Petronet LNG Limited के स्टॉक पर रहने वाली है. हालांकि स्टॉक में गुरुवार को गिरावट देखने को मिली थी और यह 0.10 प्रतिशत की गिरावट के साथ 305 रुपये पर क्लोज़ हुआ.
दरअसल, कंपनी ने गुरुवार को बताया कि उसने दीपक फर्टिलाइजर्स एंड पेट्रोकेमिकल्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी परफॉर्मेंस केमिसर्व लिमिटेड के साथ 1,200 करोड़ रुपये का रीगैसिफिकेशन एग्रीमेंट साइन किया है.

Glenmark Pharmaceuticals

शुक्रवार को जब मार्केट खुलेगा, तो निवेशकों की नज़र फार्मा सेक्टर की कंपनी Glenmark Pharmaceuticals के स्टॉक पर रहने वाली है. इसका कारण यह है कि स्टॉक ने गुरुवार को अपने 52 वीक हाई लेवल को टच किया है. स्टॉक में गुरुवार को तेज़ी देखने को मिली थी और यह 4.69 प्रतिशत की तेज़ी के साथ 1,904 रुपये पर क्लोज़ हुआ.

Laurus Labs

शुक्रवार को जब मार्केट खुलेगा, तो निवेशकों की नज़र फार्मा सेक्टर की कंपनी Laurus Labs के स्टॉक पर रहने वाली है. इसका कारण यह है कि स्टॉक ने गुरुवार को अपने 52 वीक हाई लेवल को टच किया है. हालांकि स्टॉक में गुरुवार को गिरावट देखने को मिली थी और यह 0.12 प्रतिशत की गिरावट के साथ 793 रुपये पर क्लोज़ हुआ.

Source: Economic Times