Stocks to Trade: समझें कल के लिए मुनाफे की रणनीति, यहां है खरीद की सलाह

मंगलवार के कारोबार में शेयर बाजार करीब आधा फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ है. सत्र के अंत में निफ्टी 50 में 104 अंक की बढ़त रही है और इंडेक्स 24981 के स्तर पर बंद हुआ है. बाजार आज सत्र के दौरान 25013 के स्तर पर पहुंचा था. वहीं निफ्टी बैंक में 0.23 फीसदी की बढ़त रही और इंडेक्स 55865 के स्तर पर बंद हुआ है.

क्या है इंडेक्स के लिए सलाह
मार्केट एक्सपर्ट अमित सेठ के मुताबिक काफी लंबे समय के बाद बाजार में ऐसे मूव देखने को मिले हैं. उनके मुताबिक बाजार में स्ट्रक्चर पॉजिटिव है. जब तक 24800 का स्तर बना हुआ है बाजार में मजबूती बनी रह सकती है. ऐसे में कोई भी गिरावट पर खरीद करें. उम्मीद है कि बाजार धीरे धीरे 25100-25200 की तरफ बढ़ रहा है.

वहीं निफ्टी बैंक को लेकर उनका अनुमान है कि इंडेक्स 56300 के ऊपर निकले तो आगे बढ़त बन सकती है. हालांकि इस समय ट्रेडिंग के नजरिए से देखें तो निफ्टी में बैंक निफ्टी से बेहतर मौके हैं.
किन स्टॉक में बढ़त का अनुमान है
अमित के मुताबिक फिलहाल ऑटो सेक्टर में एक्शन देखने को मिल रहा है. जीएसटी की खबर आने से पहले से भी सेक्टर में एक्शन था. पिछले 2 दिनों से बजाज ऑटो में मूव देखने को मिल रहा है. स्टॉक कंसोलिडेशन से बाहर आया है. वहीं सोमवार और मंगलवार को वॉल्यूम भी ऊंचे रहे हैं. अमित के मुताबिक स्टॉक में सौदा कर सकते हैं. स्टॉक फिलहाल 8796 के स्तर पर है. 8600 का स्टॉप लॉस रखकर स्टॉक में खरीद करें वहीं 4 से 5 दिन के पोजीशनल ट्रेडिंग के लिए लक्ष्य 9200 के हैं.
(डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/ CNBC आवाज पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म  के अपने निजी विचार हैं, वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.)

Source: CNBC