Stocks to Trade: शुक्रवार को इन स्टॉक में बढ़त का अनुमान, खरीद की मिली सलाह

गुरुवार के कारोबार में शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली है. आईटी और बैंकिंग स्टॉक्स में दबाव का असर प्रमुख इंडेक्स में दर्ज हुआ है. हालांकि स्टॉक स्पेस्फिक एक्शन जारी रहा है. एक्सपर्ट्स भी सलाह दे रहे हैं कि फिलहाल कारोबारी इंडेक्स से ज्यादा स्टॉक्स पर फोकस रहें. शुक्रवार के लिए हमारे एक्सपर्ट्स ने रणनीति और बढ़त की उम्मीद वाले स्टॉक्स पर सलाह साझा की है.

क्या है इंडेक्स पर राय
मंत्री फिनमार्ट के अरुण कुमार मंत्री के मुताबिक बाजार के नीचे का स्तर 25 हजार का है. अगर ये टूटता है तो बिकवाली बढ़ सकती है. फिलहाल बाजार एक दायरे मे कारोबार कर रहा है जिसके निचले स्तर पर 25000 और ऊपरी स्तर पर 25250-25300 का स्तर है. जब तक 25 हजार का स्तर नहीं टूटता तब तक निफ्टी में शॉर्ट करने की सलाह नहीं है. बैंक निफ्टी में 56400-56500 यहीं सपोर्ट बना हुआ है. अगर इंडेक्स इसके नीचे जाता है तभी एक शॉर्ट का ट्रेड बन सकता है.

ऐसे में शुक्रवार का सेशन भी कंसोलिडेशन का सेशन हो सकता है जहां कुछ दबाव भी संभव है. जब तक इंडेक्स के निचले स्तर नहीं टूटते दायरे में कारोबार देखने को मिल सकता है.
किन स्टॉक्स में बने मौके
अरुण ने दो स्टॉक में खरीद की सलाह दी है. नजरिया 2 से 3 दिन का है. पहला स्टॉक सीजी पावर का है. स्टॉक आज 689 के स्तर पर बंद हुआ है. इन्ही स्तरों के आस पास खरीद की जा सकती है. 676 का स्टॉप लॉस रखें और स्टॉक 728 तक जा सकता है.
दूसरी स्टॉक जायडस लाइफ का है, स्टॉक के लिए 972 का स्टॉप लॉस दिया गया है. स्टॉक 1021 के स्तर तक पहुंच सकता है. स्टॉक आज 982 के स्तर पर बंद हुआ है.
(डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/ CNBC आवाज पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म  के अपने निजी विचार हैं, वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.)

Source: CNBC