Stocks to Trade: शुक्रवार को इन स्टॉक्स में कर सकते हैं खरीद, मिली ट्रेड की सलाह

शेयर बाजार में आज तेजी के बाद मुनाफावसूली देखने को मिली है. जीएसटी पर बड़े एलान के बाद बाजार में आज तेज शुरुआत रही और निफ्टी एक समय 25 हजार के स्तर के करीब भी पहुंचा. हालांकि कारोबार के अंत में बाजार अधिकांश बढ़त गंवा कर पिछले स्तरों के करीब ही बंद हुआ. एक्सपर्ट्स के मुताबिक खबरें पॉजिटिव है और बाजार में मजबूती के संकेत बने हुए हैं.

क्या है इंडेक्स के लिए सलाह
मंत्री फिनमार्ट के अरुण कुमार मंत्री के मुताबिक बाजार अब तकनीक रूप से मजबूत होता दिख रहा है. निफ्टी के लिए 24500 और 24550 एक मजबूत सपोर्ट बनता नजर आ रहा है. जब तक ये सपोर्ट नहीं टूटता गिरावट पर खरीद की ही सलाह है. उनके मुताबिक फिलहाल 24950-25000 अगले लक्ष्य हैं.

वहीं बैंक निफ्टी में 53600 के आसपास एक अच्छा बेस बना हुआ है. जब तक ये स्तर नहीं टूटता तब तक गिरावट पर खरीद की सलाह है. ऊपर तक 54600, 54650 लक्ष्य हैं. उनके मुताबिक दोनों इंडेक्स ओवरसोल्ड हैं और एक बाउंस के लिए तैयार हैं ऐसे में गिरावट पर खरीद की जा सकती है.
किन स्टॉक्स में है ट्रेड की सलाह
अरुण ने शुक्रवार के लिए 2 स्टॉक्स में सौदों की सलाह दी है. उन्होने आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में खरीदारी की सलाह दी है. उन्होने स्टॉक को 72 के करीब खरीदने की सलाह दी है. उनके मुताबिक स्टॉक में 77 तक का स्तर देखने को मिल सकता हैं. सौदे के लिए 69 का स्टॉप लॉस रखने की सलाह है.
वहीं उन्होनें ग्रासिम में खरीद की सलाह दी है. स्टॉक को 2818 के करीब खरीद की सलाह है. स्टॉक में 2905 के लक्ष्य दिए गए हैं. वहीं सौदे के लिए 2779 के स्टॉप लॉस की सलाह दी गई है.
(डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/ CNBC आवाज पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म  के अपने निजी विचार हैं, वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.)

Source: CNBC