क्या हो इंडेक्स की रणनीति
मानस के मुताबिक निफ्टी ने 50 डे मूविंग एवरेज के पास सपोर्ट लिया है. लेकिन अभी तक रिवर्सल की कन्फर्मेंशन चार्ट पर नहीं मिली है. ऐसे में थोड़ा इंतजार करेंगे अगर मंगलवार को निफ्टी 25200-25250 के ऊपर स्थिर रहता है तो तेज खरीद के मौके बनेंगे ऐसे में 25600-25650 की रेंज देखने को मिल सकती है. हालांकि आज के पैटर्न के देखकर साफ है कि एक शॉर्ट टर्म बॉटम बना है ऐसे में अपने लॉन्ग पोजीशन में बना रहा जा सकता है स्टॉप लॉस 24850 के आसपास रखा जा सकता है. इस स्टॉप लॉस के साथ अपनी लॉन्ग पोजीशन में बने रहें.
वहीं बैंक निफ्टी पर भरोसा बढ़ रहा है. उनके मुताबिक अगर इंडेक्स में ट्रेड लेना हो तो बैंक निफ्टी में लें. लॉन्ग साइड में 56,600 के स्टॉपलॉस के साथ खरीद करें. उम्मीद है कि इंडेक्स पिछला हाई 57500 छू सकता है.
किन स्टॉक में बढ़त की है उम्मीद
UPL
मानस के मुताबिक स्टॉक 700 के स्तर पर काफी समय से रजिस्टेंस फेस कर रहा था. अब अच्छे वॉल्यूम के साथ 700 का स्तर टूटा है. सोमवार का मूव ब्रेकआउट का मूव माना जा सकता है. स्टॉक में 704 के स्टॉप लॉस के साथ खरीदारी करें. स्टॉक में 735 के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं. स्टॉक आज 713.75 पर बंद हुआ है.
ICICI Bank
मानस के मुताबिक स्टॉक में काफी समय से चल रहे कंसोलिडेशन के बाद आज प्राइस और वॉल्यूम ब्रेकआउट देखने को मिला है. स्टॉक आज बढ़त के साथ 1465.8 के स्तर पर बंद हुआ है. उनकी सलाह है कि स्टॉक में 1449 के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करें और 1495 का लक्ष्य संभव है.
(डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/ CNBC आवाज पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं, वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.)
Source: CNBC