किन स्टॉक्स में कर सकते हैं ट्रेड
बुधवार की अनिश्चितता के बीच मार्केट एक्सपर्ट अमित सेठ ने जिंदल स्टील पर अपना भरोसा जताया है. उनके मुताबिक स्टॉक का स्ट्रक्चर काफी अच्छा बना हुआ है. उन्होने स्टॉक में सौदे की सलाह दी है और स्टॉक के लिए 990 का स्टॉप लॉस और 1020 का लक्ष्य दिया है. स्टॉक आज 2 फीसदी की बढ़त के साथ 1001 के स्तर पर बंद हुआ है.
क्या हो बुधवार के लिए रणनीति
मार्केट एक्सपर्ट अमित सेठ के मुताबिक निफ्टी में कमजोरी बनी हुई है और बाजार में कोई बढ़त स्थिर नहीं रही है. सोमवार के सत्र में बाजार मे रिकवरी देखने को मिली थी. हालांकि आज ट्रंप के ट्वीट का असर बाजार पर दिखा. उनके मुताबिक जब तक निफ्टी 25000-25050 के ऊपर नहीं निकलता बाजार की पोजीशन कमजोर बनी रहेगी. फिलहाल निफ्टी के लिए 24500 एक अहम स्तर बना हुआ है. अगर ये स्तर टूटता है तो दिक्कतें और बन सकती है. फिलहाल बाजार में बढ़त पर बिकवाली की सलाह है. अगर निफ्टी में 24800 का स्तर दिखे तो बेचने की सलाह है इसके लिए 24850 का स्टॉप लॉस रखें.
वहीं जो ज्यादा जोखिम नहीं लेना चाहते वो बाजार से दूरी भी रख सकते हैं क्योंकि कल रिजर्व बैंक की पॉलिसी और ट्रंप टैरिफ के ताजा अपडेट का असर देखने को मिल सकता है.
(डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/ CNBC आवाज पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं, वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.)
Source: CNBC