Stocks to Trade: बुधवार को इन स्टॉक्स में बढ़त का अनुमान, मिली खरीद की सलाह

मंगलवार के कारोबार में शेयर बाजार में शुरुआती बढ़त के बाद गिरावट देखने को मिली है और प्रमुख इंडेक्स आज लाल निशान में बंद हुए हैं. एक्सपर्ट्स की सलाह है कि इंडेक्स में फिलहाल दायरे में कारोबार के संकेत ज्यादा है, ऐसे में स्टॉक्स में मौके देखना ज्यादा बेहतर है. एक्सपर्ट्स ने बुधवार के ट्रेड के लिए सलाहें दी हैं.

क्या हो इंडेक्स पर रणनीति
मार्केट एक्सपर्ट अमित सेठ के मुताबिक निफ्टी एक दायरे में ही बना हुआ है. सोमवार को इंडेक्स में रिकवरी देखने को मिली. हालांकि इंडेक्स के लिए अहम स्तरों पर रजिस्टेंस बना हुआ है और बाजार एक बार फिर नीचे आ गया है. उन्होने पोजीशनल ट्रेडर्स के लिए राय दी कि जब तक इंडेक्स 25255 के ऊपर नहीं जाएगा तब तक दायरे का ही कारोबार देखने को मिलेगा. वहीं गिरावट पर 24850 का स्तर टूटता है तो मुश्किलें बढ़ जाएंगी.

वहीं बैंक निफ्टी में भी यही देखने को मिला है. कल इंडेक्स में बढ़त देखने को मिली लेकिन मंगलवार को इस बढ़त को आगे सपोर्ट नहीं मिला और ऊपरी स्तरों से इंडेक्स नीचे आ गया. यहां पर गिरावट में खरीद की रणनीति बनी हुई है. 56400 की तरफ कोई गिरावट का मौका मिले तो 200 अंक से स्टॉप लॉस के साथ वहां खरीद कर सकते हैं. इंडेक्स के लिए 57300 अहम है ये स्तर पार होता है तो नए मूव बन सकते हैं.
कहां बने ट्रेड के मौके
अमित सेठ ने ट्रेड के लिए हिंडाल्को पर भरोसा जताया है. स्टॉक 690 के स्तर पर है. उनके मुताबिक यहां पर खरीद कर सकते हैं. अमित ने 684 का स्टॉप लॉस रखने की सलाह दी है और 702 का लक्ष्य दिया है.
इससे पहले कोटक सिक्योरिटीज के श्रीकांत चौहान सत्र के दौरान उन्होने महिंद्रा एंड महिंद्रा पर भरोसा जताया उनके मुताबिक स्टॉक काफी समय से 3200 के स्तर पर बना हुआ था अब स्टॉक इस स्तर से ऊपर निकला है. ऐसे में स्टॉक में 3500 के स्तर संभव हैं. वही 3350 के लक्ष्य जल्द देखने को मिल सकते हैं. 3190 का स्टॉप लॉस रखने की सलाह है. स्टॉक मंगलवार को एक फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ 3232 पर बंद हुआ है.
(डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/ CNBC आवाज पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म  के अपने निजी विचार हैं, वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.)

Source: CNBC