क्या है निफ्टी बैंक निफ्टी को लेकर सलाह
मार्केट एक्सपर्ट अमित सेठ के मुताबिक पिछले हफ्ते बाजार में एक अच्छी रैली देखने को मिली है. निफ्टी ने इस दौरान एक अहम लेवल भी पार कर लिया. इस रैली के बाद अब बाजार में कंसोलिडेशन दिख रहा है. जो कि बेहद सामान्य बात है. उनके मुताबिक जब तक 25200-25250 के लेवल बने हुए हैं तो जो पोजीशन में हैं उन्हें बने रहना चाहिए. वहीं अगर 25400 से 25450 तक की कोई गिरावट मिलती है तो 50 अंक के स्टॉप लॉस के साथ निफ्टी में खरीद की जा सकती है. उनके मुताबिक बैंक निफ्टी भी बेहतर कर रहा है और किसी वजह से यहां से 57 हजार की तरफ कोई गिरावट आती है तो बाजार में एंट्री की जा सकती है यहां 200 अंक का स्टॉप लॉस लगाया जा सकता है.
किन स्टॉक में सौदे के मौके
सोमवार को पीएनबी पर मानस जायसवाल ने भरोसा जताया था. स्टॉक में आज और बढ़त देखने को मिली है उन्होने सलाह दी है कि कि 2 हफ्ते के नजरिए के साथ स्टॉक में आगे खरीद की जा सकती है. स्टॉक में 109 का स्टॉप लॉस रखें स्टॉक 122 से 125 के लेवल देख सकता है.
वहीं मार्केट एक्सपर्ट अमित सेठ ने भी पीएनबी पर भरोसा जताया है उन्होने छोटी अवधि के लिए 117 का लक्ष्य दिया है और 111 का स्टॉप लॉस रखने की सलाह दी है
(डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/ CNBC आवाज पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं, वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.)
Source: CNBC