क्या है आगे के संकेत
गुरुवार को बाजार में दबाव देखने को मिल सकता है. गिफ्ट निफ्टी बुधवार को देर रात 100 अंक से ज्यादा की गिरावट दिखा रहा था. हालांकि बाद में गिरावट का दायरा 90 अंक से नीचे आ गया. हालांकि एक्सपर्ट लगातार कह रहे हैं कि पूरे बाजार से अलग मजबूत स्टॉक में अपने संकेतों के आधार पर एक्शन बना रहेगा.
किन स्टॉक में खरीद के मौके
मार्केट एक्सपर्ट आशीष बहेती ने गुरुवार के लिए 2 स्टॉक्स में खरीद की सलाह दी है. इसमें से एक कैनरा बैंक है. स्टॉक आज 109 के करीब बंद हुआ है. आशीष के मुताबिक स्टॉक में 107 रुपये का स्टॉप लॉस रखें बढ़त पर 114 तक के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं.
वहीं दूसरा स्टॉक Poonawalla Fincorp का है. स्टॉक आज 440 के स्तर पर बंद हुआ है. सौदे के लिए 435 का स्टॉप लॉस रखें और लक्ष्य 460 के देखने को मिल सकते हैं.
क्या हो कल के लिए रणनीति
आशीष बहेती ने गुरुवार के लिए कंडीशन के साथ रणनीति की सलाह दी है उनके मुताबिक निफ्टी में पिछले कुछ समय से जारी गिरावट के बाद प्राइस करेक्शन कुछ ज्यादा हो गया है. ऐसे में बढ़त दिखने पर ट्रेड की जा सकती है. अगर निफ्टी 24625 के ऊपर स्थिर रहने की कोशिश करता है तो आगे 24900 का स्तर देखने को मिल सकता है. अगर ट्रेड लेते हैं तो 24550 का स्टॉप लॉस रखें.
वहीं बैंक निफ्टी भी अपने एक मजबूत सपोर्ट के करीब है ऐसे में 55700 के ब्रेकआउट के बाद ये स्तर बना रहता है तो ही यहां पर खरीद की सलाह है. अगर ट्रेड लेते हैं तो 55600 का स्टॉप लॉस रखें बढ़त पर 56400 तक का स्तर देखने को मिल सकता है.
(डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/ CNBC आवाज पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं, वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.)
Source: CNBC