Top 4 Intraday Stocks: – बाजार दिन के निचले स्तर पर कारोबार करता नजर आया। निफ्टी करीब 180 प्वाइंट गिरकर 24200 के नीचे फिसला। बैंक निफ्टी में भी गिरावट नजर आई। मिड और स्मॉलकैप इंडेक्स भी करीब एक परसेंट कमजोर नजर आया। इंडिया VIX करीब 2% चढ़कर 12 के करीब पहुंचा। ऐसे में बाजार में शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए मानस जायसवाल ने एनएमडीसी पर सस्ता ऑप्शन सुझाया। जबकि राजेश सातपुते ने जेएसडब्ल्यू स्टील पर एफएंडओ सुपर स्टार स्टॉक बताया। इसके अलावा प्रशांत सावंत ने चार्ट के चमत्कार के लिए यूपीएल पर दांव लगाया। जबकि गौरांग शाह ने शोभा पर मिडकैप स्टॉक सुझाया। जानते हैं किस स्टॉक्स पर एक्सपर्ट्स ने कितना दिया टारगेट प्राइस-
चार का चौका में आज का सस्ता ऑप्शनः NMDC
manasjaiswal.com के मानस जायसवाल ने NMDC के स्टॉक में सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें जुलाई की एक्सपायरी वाली 70 के स्ट्राइक वाली कॉल खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 2.25 रुपये के स्तर के करीब खरीदारी करें। इसमें 4.5 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 1.3 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
www.rajeshsatpute.com के राजेश सातपुते ने JSW Steel पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि JSW Steel में 1051 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 1080/1100 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 1030 रुपये पर लगाएं।
चार का चौका में चार्ट का चमत्कार दिखाने वाला कॉलः – UPL Bank
Catalyst Wealth के प्रशांत सावंत ने UPL पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि UPL में 651 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 680 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 636 रुपये पर लगाएं।
चार का चौका में मिडकैप फंडा स्टॉकः – Sobha
Geojit Financial के गौरांग शाह ने मिडकैप सेगमेंट से Sobha का स्टॉक चुना है। उन्होंने कहा कि Sobha के स्टॉक में लॉन्ग टर्म के नजरिये से 1516 के स्तर पर खरीदारी करनी चाहिए। इसमें बने रहने पर शॉर्ट से मध्यम अवधि में अच्छा अपसाइड लक्ष्य देखने को मिल सकता है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)
Source: MoneyControl