Stocks to Trade: कल इन स्टॉक्स में बढ़त का अनुमान, मिली खरीद की सलाह

बुधवार के कारोबार में शेयर बाजार में बढ़त देखने को मिली और निफ्टी 100 अंक से ज्यादा की बढ़त के साथ बंद हुआ है. सत्र के दौरान निफ्टी इंडेक्स 24650 के पार भी पहुंचा. बाजार में पिछले कुछ दिनों से देखने को मिल रहा है कि बाजार में बढ़त टिक नहीं रही और ऊपरी स्तरों पर बिकवाली आ रही है. ऐसे में गुरुवार का सत्र अहम हो गया है. वहीं दूसरी तरफ स्टॉक्स में सौदों के मौके लगातार मिल रहे हैं.

क्या है इंडेक्स को लेकर सलाह
प्रॉफिटमार्ट सिक्योरिटीज के आशीष बहेती के मुताबिक एक्सपायरी से पहले बुधवार को बाजार में एक अच्छा मूव देखने को मिला है और निफ्टी वापस 24600 के पार पहुंच गया है. उनके मुताबिक बाजार में अगर कल बढ़त दिखती है यानि निफ्टी 24620 के ऊपर खुलता है तो ही खरीद करें. नीचे स्टॉप लॉस 24550 का रखें. बढ़त आने पर 24750 के स्तर देखने को मिल सकते हैं.

वहीं दूसरी तरफ बैंक निफ्टी से खास संकेत नहीं मिले. ऐसे में यहां थोड़ा सतर्क रूख रखें. उनकी सलाह है कि 55250 के ऊपर निकलने पर ही खरीदारी करें. 55100 का स्टॉप लॉस रखें. अगर बैंक निफ्टी में बढ़त आती है तो आगे 55700 का स्तर भी देखने को मिल सकता है.

किस स्टॉक में है बढ़त की उम्मीद
आशीष ने एमसीएक्स पर भरोसा जताया है. स्टॉक फिलहाल 8340 के स्तर के करीब कारोबार कर रहा है. उन्होने 8250 के स्टॉप लॉस के साथ खरीद की सलाह दी है. उन्होने स्टॉक के लिए 8500 का लक्ष्य दिया है.
इसके साथ ही उन्होने जियो फाइनेंशियल पर भी अपना भरोसा जताया है. उनके मुताबिक जियो फाइनेंशियल में 345 के लक्ष्य के साथ खरीदारी की जा सकती है. स्टॉक के लिए 325 का स्टॉप लॉस रखने की सलाह है. स्टॉक 331 के स्तर पर बंद हुआ है.
(डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/ CNBC आवाज पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म  के अपने निजी विचार हैं, वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.)
(डिस्क्लेमर: नेटवर्क18 और टीवी18 कंपनियां चैनल/वेबसाइट का संचालन करती हैं, जिनका नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज एकमात्र लाभार्थी है.)

Source: CNBC