क्या है इंडेक्स को लेकर राय
प्रॉफिटमार्ट सिक्योरिटीज के रिसर्च हेड आशीष बहेती के मुताबिक आज निफ्टी की फ्लैट क्लोजिंग रही लेकिन अगर कारोबार के शुरुआती संकेतों के देखें तो उस आधार पर क्लोजिंग अच्छी रही है. बाजार में रिकवरी भी अच्छी दर्ज हुई. निफ्टी में लॉन्ग जाने की सलाह है. 25100 का स्टॉप लॉस रखें 25400 का स्तर देखने को मिल सकता है. निफ्टी आज 25212 के स्तर पर बंद हुआ है.
वहीं बैंक निफ्टी ने 57000 का स्टॉप लॉस लगाकर लॉन्ग रहें . आगे इंडेक्स में 57500-57800 के स्तर देखने को मिल सकते हैं. इंडेक्स 57169 के स्तर पर बंद हुआ है.
क्या है स्टॉक्स को लेकर सलाह
आशीष बहेती ने Syngene में खरीद की सलाह दी है. स्टॉक आज 667.75 के स्तर पर बंद हुआ है. 655 के स्टॉप लगाने की सलाह है. 680 से 695 तक के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं.
उन्होने दूसरा स्टॉक HPCL का दिया है. स्टॉक 446 के स्तर पर बंद हुआ है. स्टॉक के लिए 437 के स्टॉप लॉस रखने की सलाह है. स्टॉक के लिए 455-465 तक के लक्ष्य संभव हैं.
और किन स्टॉक्स के लिए है ट्रेड की सलाह
कोटक सिक्योरिटीज के सहज अग्रवाल ने बुधवार के सत्र के दौरान ट्रेड की सलाह दी थी. उन्होने आईटीसी पर भरोसा जताया है और कहा कि स्टॉक को 409 का सपोर्ट (स्टॉप लॉस) है और 450 तक के लक्ष्य संभव हैं. स्टॉक आज आधा फीसदी की बढ़त के साथ 424.5 के स्तर पर बंद हुआ है.
वहीं वरूण बेवरेजेस पर राय देते हुए कहा कि स्टॉक के लिए 447 का सपोर्ट (स्टॉप लॉस) है वहीं 510 का लक्ष्य मिल सकता है. स्टॉक आज 2 फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ 480 के स्तर पर बंद हुआ है.
(डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/ CNBC आवाज पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं, वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.)
Source: CNBC