Stocks to Trade: कल इन स्टॉक्स में दिख सकती है बढ़त, खरीद की है सलाह

मंगलवार के कारोबार में शेयर बाजार ने दिन भर की सुस्ती के बाद कारोबार के अंत में पॉजिटिव संकेत दिया है. बाजार ने अहम स्तरों को न केवल बचाया साथ ही कारोबार के अंत में खरीद की मदद से निफ्टी 25500 के स्तर के ऊपर क्लोजिंग दी. एक्सपर्ट मान रहे हैं कि बाजार का स्ट्रक्चर पॉजिटिव बना हुआ है ऐसे में खरीद के मौके लगातार बने हुए हैं. समझें बुधवार को क्या रखें रणनीति जिससे आपको मुनाफा मिले. ध्यान रखें कि हर सलाह के लिए स्टॉप लॉस दिया गया है. रणनीति में इसका गंभीरता से पालन करें

किन स्टॉक पर रखें नजर
मार्केट एक्सपर्ट अमित सेठ के मुताबिक फिलहाल Interglobe Aviation के स्ट्रक्चर मजबूत दिख रहे हैं. चार्ट में स्थिति मजबूत है और आगे बढत के संकेत बन रहे हैं. 5700 का स्टॉप लॉस रखने की सलाह है वहीं 6000 तक के लक्ष्य संभव हैं.

वहीं मार्केट एक्सपर्ट जतिन गेडिया ने एनटीपीसी पर भरोसा जताया है. उनके मुताबिक आने वाले दिनों में स्टॉक में अच्छी खासी बढ़त देखने को मिल सकती है. उन्होने 343 के करीब स्टॉक में खरीद की सलाह दी है उन्होने 337 का स्टॉप लॉस रखने की सलाह दी है और 365 का लक्ष्य दिया है.
क्या हो कल की रणनीति
अमित सेठ के मुताबिक बाजार की चाल सुस्त हो लेकिन निफ्टी और बैंक निफ्टी दोनों का स्ट्रक्चर पॉजिटिव बना हुआ है. आज निफ्टी ने 10 डे मूविंग एवरेज से थोड़ी बढ़त बनाई. उनके मुताबिक जब तक 25400 का स्तर बना हुआ है. गिरावट पर खरीद की रणनीति काम करेगी. हल्की गिरावट आने पर 25400 का स्टॉप लॉस के साथ पोजीशन बनाएं. वहीं बैंक निफ्टी के संकेत भी मजबूत हैं. गिरावट का कोई भी मौका मिले तो खरीद करें. और 56900 का स्टॉप लॉस रखें.
(डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/ CNBC आवाज पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म  के अपने निजी विचार हैं, वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.)

Source: CNBC