Stocks to buy under ₹200: सोमवार को ₹200 से कम वाले इन 3 दमदार शेयरों पर रखें नजर, एक बैंक का शेयर सिर्फ ₹38 में

Stocks to buy under 200: भारतीय शेयर बाजार शुक्रवार, 5 सितंबर को लगभग फ्लैट बंद हुआ। सेंसेक्स 7 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 80,710.76 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 सिर्फ 7 अंक बढ़कर 24,741 पर रहा। मिडकैप इंडेक्स 0.10% टूटा, लेकिन स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.09% की बढ़त देखने को मिली। शेयर बाजार की यह चाल बताती है कि अमेरिका में ट्रंप टैरिफ और विदेशी पूंजी निकासी को लेकर चिंता अभी भी बाजार को प्रभावित कर रही है।

निफ्टी 50 का आगे का रास्ता

आनंद राठी के टेक्निकल रिसर्च वाइस प्रेसिडेंट मेहुल कोठारी का कहना है कि निफ्टी 24,400–24,350 से 24,900–25,000 के दायरे में घूम रहा है। जब तक निफ्टी 24,400 से ऊपर टिकता है, तब तक बाजार का मूड पॉजिटिव माना जा सकता है। अगर यह 25,000 के ऊपर क्लोजिंग देता है तो 25,150 और 25,400 तक की नई तेजी शुरू हो सकती है।

बैंक निफ्टी की स्थिति

बैंक निफ्टी इस हफ्ते लगभग फ्लैट से पॉजिटिव रहा और 54,000 के आसपास बंद हुआ। कोठारी के मुताबिक, 53,000–53,200 का लेवल बैंक निफ्टी के लिए अहम सपोर्ट है। अगर यह जोन टूटता नहीं है और इंडेक्स 54,500 के ऊपर निकलता है, तो बैंकिंग सेक्टर में अच्छी रिकवरी देखने को मिल सकती है।

200 रुपये से कम वाले शेयरों पर नजर

इस बीच मेहुल कोठारी ने सोमवार के लिए तीन ऐसे शेयर बताए हैं जो 200 रुपये से नीचे मिल रहे हैं। इनमें कमाई का मौका हो सकता है।

1. SeQuent Scientific

खरीदें- 182 पर

टारगेट 192

स्टॉप लॉस 177

यह शेयर लगातार मजबूती दिखा रहा है और अगर 182 के आसपास टिकता है तो शॉर्ट-टर्म में अच्छा मुनाफा दे सकता है।

2. IDFC First Bank

खरीदें- 72 पर

स्टॉप लॉस 69

यह बैंकिंग शेयर अपनी निचली सपोर्ट लाइन से उबर चुका है और छोटे निवेशकों के लिए आकर्षक दिख रहा है।

3. IOB (Indian Overseas Bank)

खरीदें- 38.50 पर

स्टॉप लॉस 36.30

आईओबी में लोअर लेवल पर मजबूत खरीदारी देखने को मिल रही है। अगर 36.30 का लेवल टूटा नहीं तो यह शेयर तेजी पकड़ सकता है।

डिस्क्लेमर: यह लेख केवल शैक्षिक उद्देश्यों के लिए है। ऊपर दिए गए विचार और सिफारिशें व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, न कि मिंट के। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि वे कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से जांच करें।

Source: Mint