Stocks to buy on Monday: लगातार छह हफ्तों से गिर रहे भारतीय शेयर बाजार को इस हफ्ते आखिरकार थोड़ी राहत मिली। 15 अगस्त की छुट्टी के चलते यह छोटा ट्रेडिंग वीक रहा, लेकिन निफ्टी 50 इंडेक्स ने बढ़त दिखाई। धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ते हुए इंडेक्स हफ्ते भर में 350 से ज्यादा अंक चढ़ गया और 1% से ज्यादा की बढ़त के साथ 24,700 के करीब बंद हुआ।
मेहुल कोठारी की राय
आनंद राठी में टेक्निकल रिसर्च के डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट मेहुल कोठारी ने बाजार के मूड पर अपनी राय राखी है। उनका कहना है कि निफ्टी में तो उछाल आया, लेकिन मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों की भागीदारी बहुत कम रही, जो चिंता की बात है। उन्होंने बताया कि अभी तक अलग-अलग स्टॉक्स में फॉलो-अप खरीदारी नहीं दिख रही है।
कोठारी का कहना है कि अगर निफ्टी 24,700 से ऊपर निकलता है तो यह मार्केट में सही मायने में रिकवरी का संकेत होगा। लेकिन अगर यह 24,350 से नीचे जाता है, तो इंडेक्स फिर से 24,000–23,800 तक फिसल सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि चार्ट्स पर पॉजिटिव डाइवर्जेंस दिख रहा है, जिससे यह गिरावट का आखिरी दौर हो सकता है।
ट्रेडर्स को क्या करना चाहिए?
एक्सपर्ट की मानें तो अभी के हालात में ट्रेडर्स को हल्की पोजीशन रखनी चाहिए और बड़े रिस्क वाले दांव से बचना चाहिए। असली राहत रैली तभी दिखेगी जब निफ्टी 24,600–24,700 के ऊपर टिका रहेगा।
बैंक निफ्टी क्यों पीछे रह गया?
बैंक निफ्टी इस बार कमजोर रहा और ज्यादा सुधार नहीं दिखा। कोठारी का कहना है कि इसके चार्ट पर एक ट्रायंगल फॉर्मेशन बन रहा है, जो धीरे-धीरे बेयरिश पैटर्न की शक्ल ले सकता है। अगर यह 55,000 के नीचे बंद होता है तो और गिरावट आ सकती है। लेकिन अगर यह 55,600 से ऊपर बंद होता है तो गिरावट का खतरा टल जाएगा और रिकवरी की उम्मीद बढ़ेगी।
सोमवार के लिए सुझाए गए स्टॉक्स
इस बीच मेहुल कोठारी ने अगले ट्रेडिंग सेशन यानी सोमवार के लिए तीन स्टॉक्स सुझाए हैं:
Source: Mint