Stocks to BUY: 21% तक रिटर्न दे सकते हैं ये 4 AMC स्टॉक्स, एंटीक ब्रोकिंग ने लगाया दांव

Stocks to BUY: ब्रोकरेज फर्म एंटीक स्टॉक ब्रोकिंग ने चार एसेट मैनेजमेंट कंपनियों (AMCs) के शेयरों को कवर करना शुरू किया है। इनमें HDFC AMC, निप्पॉन लाइफ इंडिया AMC, UTI AMC और आदित्य बिड़ला सन लाइफ AMC के शेयर शामिल हैं। ब्रोकरेज का कहना है कि इन शेयरों में मौजूदा स्तर से करीब 21 पर्सेंट तक की तेजी आ सकती है। ब्रोकरेज का अनुमान है कि देश की म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री के एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) को 15% और इक्विटी एसेट एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) में 20% CAGR की दर से बढ़ोतरी हो सकती है।

एंटीक स्टॉक ब्रोकिंग का इन चारों शेयरों के लिए प्रॉफिट अनुमान को दलाल स्ट्रीट के आम सहमति से 5% से 7% अधिक है। ब्रोकरेज ने इन चारों शेयरों में से HDFC AMC और निप्पॉन लाइफ इंडिया AMC को अपने टॉप पिक्स के रूप में चुना है। आइए इन चारों शेयरों पर अलग-अलग नजर डालते हैं-

1. एचडीएफसी एएमसी (HDFC AMC)

2. निप्पॉन लाइफ इंडिया एसेट मैनेजमेंट कंपनी (Nippon Life India AMC)

एंटीक ने निप्पॉन लाइफ इंडिया एसेट मैनेजमेंट कंपनी को ‘Buy’ रेटिंग दी है और इसका टारगेट प्राइस 950 रुपये तय किया है, जो मंगलवार के बंद भाव से 21% की संभावित तेजी दिखाता है। ब्रोकरेज के मुताबिक, NAM के पास देश का सबसे बड़ा रिटेल इनवेस्टर बेस है। SIP फ्लो में भी कंपनी का प्रदर्शन शानदार रहा है। हालांकि, रिपोर्ट में यह भी चेतावनी दी गई है कि इक्विटी मार्केट में अस्थिरता और फंड के प्रदर्शन में तेज गिरावट निवेशकों के लिए जोखिम बन सकती है।

3. आदित्य बिड़ला सन लाइफ एएमसी (Aditya Birla Sun Life AMC)

ब्रोकरेज ने इस शेयर को 900 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है, जो इसमें मौजूदा स्तरों से करीब 11 फीसदी की तेजी की संभावना दिखाता है। ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी की डेट AUM में टॉप रैंकिंग, बड़ा डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क, और मजबूत डिजिटल पार्टनरशिप इसे कम लागत में फ्लो जुटाने में मदद कर रही हैं। एंटीक को उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2025 से 2028 के बीच कंपनी का रेवेन्यू और शुद्ध करीब 12% CAGR की दर से बढ़ सकता है।

4. यूटीआई एएमसी (UTI AMC)

ब्रोकरेज ने UTI एसेट मैनेजमेंट कंपनी को 1,500 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है, जो मंगलवार के बंद भाव से करीब 12% की संभावित तेजी को दिखाता है। ब्रोकरेज का कहना है कि पैसिव इनवेस्टमेंट सेगमेंट में लीडर के तौर पर UTI AMC लगातार ETFs और इंडेक्स फंड्स को बाजार की मांग के मुताबिक लॉन्च करता रहा है, और यह ट्रेंड आगे भी जारी रहने की संभावना है। एंटीक को उम्मीद है कि FY25 से FY28 के दौरान कंपनी का रेवेन्यू और PAT दोनों करीब 12% CAGR की दर से बढ़ सकते हैं।

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Source: MoneyControl