क्या है रिपोर्ट में खास
मोतीलाल ओसवाल ने इसी हफ्ते स्टॉक को लेकर निवेश सलाह जारी की है. स्टॉक के लिए 80 का लक्ष्य दिया गया है. स्टॉक शुक्रवार को करीब एक फीसदी की बढ़त के साथ 57.87 के स्तर पर बंद हुआ था. यानि स्टॉक में 38 फीसदी की बढ़त का अनुमान है.
मोतीलाल ओसवाल ने इसी हफ्ते जारी रिपोर्ट में कहा कि हाल ही में उन्होने कंपनी को लेकर ग्रुप के सीईओ जेपी चलसानी से बात की जिन्होने कारोबार को आगे बढ़ाने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया. उन्होने कहा कि सरकार के द्वारा घरेलू निर्माण पर जोर देने और आगे सोलर सेक्टर के लिए नीतियों को और सकारात्मक बनाने का फायदा कंपनी को मिलेगा. वहीं मैनेजमेंट ने उम्मीद जताई है कि नए ऑर्डर के लिए आउटलुक मजबूत रहेगा.
ब्रोकरेज रिपोर्ट ने कहा कि वो मानते हैं कि घरेलू बाजार में कंपनी की मजबूत स्थिति और अपना खुद का रिसर्च एंड डेवलपमेंट कंपनी को सरकार की सकारात्मक नीतियों का पूरा फायदा उठाने में मदद देगा.
कैसे रहे तिमाही नतीजे
पहली तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट पिछले साल की समान तिमाही के 302 करोड़ रुपये से बढ़कर 324 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी की कंसोलिडेटेड कमाई में भी जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है, जो 2,021 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,132 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है. इसमें लगभग 55% का इजाफा हुआ है.
कंपनी का EBITDA भी सालाना आधार पर 368.3 करोड़ रुपये से बढ़कर 598.2 करोड़ रुपये हो गया, वहीं दूसरी ओर EBITDA मार्जिन 18.2% से बढ़कर 19.1% हो गया.
(डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/ CNBC आवाज पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं, वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.)
Source: CNBC