Stocks to Buy: क्या आप ऐसे शेयरों की तलाश में हैं जो आने वाले महीनों में जबरदस्त रिटर्न दे सकते हैं? तो ये वीडियो खास आपके लिए है! हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसे 5 दमदार स्टॉक्स के बारे में, जिनमें ब्रोकरेज हाउस ने 40% तक के रिटर्न की संभावना जताई है। इनमें शामिल हैं टाटा कम्युनिकेशंस, HDB फाइनेंशियल, गैब्रियल इंडिया, आईनॉक्स विंड और ACME सोलर होल्डिंग्स। तो आइए बिना देर किए जानते हैं, कौन से हैं वो स्टॉक्स जो बना सकते हैं आपको आने वाले वक्त का स्मार्ट इन्वेस्टर!
1. टाटा कम्युनिकेशंस (Tata Communications)
ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म मैक्वेरी (Macquarie) ने टाटा कम्युनिकेशंस के शेयरों को ‘आउटपरफॉर्म’ की रेटिंग के साथ कवर करना शुरू किया है। साथ ही इसके लिए 2300 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। ये कंपनी के मौजूदा बाजार भाव से करीब 30 फीसदी तेजी की संभावना है। ब्रोकरेज ने कहा कि अगर सबकुछ ठीक रहा है, तो अगले तीन साल में टाटा कम्युनिकेशंस के शेयरों का भाव 100 पर्सेंट तक बढ़ सकता है। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी दुनिया के सबसे बड़े डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर नेटवर्क में से एक का इस्तेमाल करके एंटरप्राइजेज के लिए डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन को सक्षम बना रही है। इसके चलते कंपनी की डिजिटल सेवाओं में मजबूत ग्रोथ की संभावना है।
2. एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज (HDB Financials Services)
यह शेयर आज ही स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्ट हुआ है। कंपनी की लिस्टिंग शानदार रही और इसने करीब 13% के प्रीमियम के साथ कारोबार की शुरुआत की। ब्रोकरेज फर्म एमके ग्लोबल से इस शेयर को उसकी ‘Buy’ रेटिंग मिली है। ब्रोकरेज ने इस शेयर को 900 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदने की सलाह दी है। यह कंपनी के 740 रुपये के आईपीओ प्राइस से करीब 22 फीसदी और 835 रुपये के लिस्टिंग प्राइस करीब 8 फीसदी तेजी की संभावना है।
3. गैब्रियल इंडिया (Gabriel India)
ये शेयर पिछले एक हफ्ते से रॉकेट की तरह की भाग रहा है। आज 2 जुलाई को भी ये शेयर करीब 16 फीसदी की छलांग लगाकर 975 रुपये के भाव पर बंद हुए। बस पिछले 7 दिनों में इस शेयर में 80 फीसदी की बंपर उछाल आ चुकी है। इसके पीछे मुख्य वजह कंपनी के रिस्ट्रक्चर प्लान को माना जा रहा है। ब्रोकरेज फर्म एलारा सिक्योरिटीज का कहना है कि इस शेयर में अभी आगे भी और तेजी की संभावना बनी हुई है। एलारा सिक्योरिटीज ने इस शेयर के लिएअपना टारगेट प्राइस बढ़ाकर 1,115 रुपये कर दिया है, जो इससे पहले 666 रुपये था। ब्पोकरेज ने कहा कि कंपनी ने अब सिंगल-प्रोडक्ट पर फोकस करने की मल्टी-प्रोडक्ट पर फोकस करने की स्ट्रैटजी अपनाई है, जिसका इसे आगे चलकर फायदा होगा।
4. आईनॉक्स विंड (Inox Wind)
ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने इस शेयर को “buy” रेटिंग के साथ कवर करना शुरू किया है और इसके लिए 210 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है। ये कंपनी के मौजूदा बाजार भाव से करीब 21 फीसदी तेजी की संभावना जताता है। ब्रोकरेज ने बताया कि वित्त वर्ष 2025 के अंत तक Inox Wind के पास 3.2 गीगावॉट (GW) का मजबूत ऑर्डर बुक था। साथ ही, कंपनी की सब्सिडियरी फर्म, Inox Green Energy ने 5.1 गीगावाट का ऑपरेशंस एंड मेंटेनेंस (O&M) पोर्टफोलियो संभाला है। मोतीलाल ओसवाल ने बताया कि वित्त वर्ष 2025 से 2028 के दौरान उसे कंपनी के ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) में 38 फीसदी की दर से बढ़ोतरी की उम्मीद है।
5. एसीएमई सोलर होल्डिंग्स (ACME Solar Holdings)
ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने इस शेयर को 347 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदने की सलाह दी है। ये कंपनी के मौजूदा बाजार भाव से करीब 40 फीसदी तेजी का अनुमान है। ब्रोकरेज ने इस शेयर की तुलना NTPC ग्रीन एनर्जी से की है। ब्रोकरेज ने कहा कि इस शेयर ने पिछले तीन महीने में NTPC ग्रीन एनर्जी के मुकाबले 24 फीसदी बेहतर रिटर्न दिया है। कंपनी ने अपने IPO के बाद ऑपरेशनल क्षमताओं में जहां 1.6 गीगावाट का इजाफा किया है, वहीं NTPC ग्रीन एनर्जी अपने कैपिसिटी एडिशन के लक्ष्य चूक गई है।
यह भी पढ़ें- Nykaa Block Deal: बिक सकते हैं 1.6 करोड़ शेयर, शुरुआती निवेशक है सेलर; कितनी बड़ी रहेगी डील
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।
Source: MoneyControl