Stocks To Buy : ब्रोकरेज बोले – उड़ान के लिए तैयार! इन 6 शेयरों में 75% की जबरदस्त तेजी की उम्मीद

इस हफ्ते जारी एनालिस्ट रिपोर्ट्स में कई शेयरों के लिए पॉजिटिव राय दी गई है. इसमें कुछ शेयरों में 75% तक की उछाल की संभावना जताई गई. कुछ कमजोर प्रदर्शन वाले शेयरों में बड़े निवेशकों ने रुचि दिखाई, जबकि, कुछ शेयरों को एनालिस्ट ने “उड़ान भरने के लिए तैयार” बताया. आइए, इस हफ्ते की कुछ प्रमुख सिफारिशों पर नजर डालते हैं:

Laxmi Dental
मोतीलाल ओसवाल ने सोमवार, 14 जुलाई 2025 को Laxmi Dental Share के शेयर पर कवरेज शुरू की और “Buy” की सलाह दी. इसका टारगेट प्राइस 540 रुपये प्रति शेयर रखा गया. पिछले शुक्रवार के बंद भाव से यह टारगेट प्राइस 26% ऊपर है.

सबसे पॉजिटिव स्थिति में, ब्रोकरेज ने 750 रुपये का टारगेट प्राइस दिया, जो 75% की उछाल की संभावना दिखाता है. इस रिपोर्ट के बाद शेयर पिछले हफ्ते 12% बढ़ा.

Vishal Mega Mart
मोतीलाल ओसवाल ने हाल ही में लिस्ट हुए Vishal Mega Mart पर भी कवरेज शुरू की. इस IPO ने पहले ही 78 रुपये के IPO भाव से 75% की उछाल दिखा चुका है. ब्रोकरेज ने “Buy” रेटिंग के साथ 165 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है. सबसे पॉजिटिव स्थिति में 210 रुपये का टारगेट दिया, जो 55% की संभावित तेजी को दर्शाता है.
वायर और केबल्स शेयर
JM Financial ने Wires and Cables सेक्टर की कंपनियों – Polycab India, KEI Industries और R R Kabel पर कवरेज शुरू की. इस सेक्टर में मजबूत ग्रोथ की उम्मीद है. ब्रोकरेज ने Polycab India के लिए 18%, KEI Industries के लिए 25% और RR Kabel के लिए 23% की तेजी की संभावना जताई है.
Raymond
Antique Stock Broking ने शुक्रवार को Raymond पर कवरेज शुरू की और “Buy” की सलाह दी. इसका टारगेट प्राइस 900 रुपये रखा है, जो मौजूदा स्तर से 30% की ग्रोथ की उम्मीद है. इस ब्रोकरेज फर्म को उम्मीद है कि Raymond की आय, EBITDA और मुनाफा क्रमशः 16%, 38% और 55% की सालाना दर से बढ़ेंगे. ऑपरेटिंग मार्जिन FY26 में 12.2%, FY27 में 14.9% और FY28 में 15.3% तक पहुंचने की उम्मीद है.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC-आवाज़ पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.

Source: CNBC