Stocks to Buy: इस हफ्ते इन 3 स्टॉक्स के लिए आई खरीद की सलाह, 27% से ज्यादा बढ़त संभव

शेयर बाजार में इस हफ्ते जबरदस्त एक्शन देखने को मिला और हफ्ते के आखिरी में बाजार अपने अहम स्तरों से नीचे फिसल गया. हालांकि एक्सपर्ट अभी भी अर्थव्यवस्था के लंबी अवधि के नजरिए को लेकर पॉजिटिव हैं और स्टॉक्स में ग्रोथ का भरोसा जता रहे हैं. इस हफ्ते कई कंपनियों के स्टॉक्स में निवेश की सलाह आई है. इसमें से कुछ में 27 फीसदी या उससे ज्यादा के रिटर्न के अनुमान दिए गए हैं. आप भी इन सलाहों का फायदा उठा सकते हैं.

AWL Agri Business
आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने कंज्यूमर स्टेपल्स और डिस्क्रेशनरी सेग्मेट की कंपनी पर अपना भरोसा जताया है. ब्रोकरेज ने 360 के लक्ष्य के साथ खरीद की सलाह बनाए रखी है. स्टॉक 275 के स्तर पर बंद हुआ है. यानि स्टॉक में यहा से 31 फीसदी की बढ़त का अनुमान है. रिपोर्ट के मुताबिक प्राइस एक्शन की मदद से रेवेन्यू में पिछले साल के मुकाबले 20% ग्रोथ देखने को मिली, बासमती चावल और क्यू-कॉमर्स में अच्छा प्रदर्शन रहा है. हालांकि    पाम ऑयल में कमजोरी से वॉल्यूम ग्रोथ पर असर है. सरकार की नीति मददगार रहने और पाम ऑयल मूल्य सामान्य होने की उम्मीद से आटउलुक पॉजिटिव है.

Tech Mahindra

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने टेक महिंद्रा में खरीद की सलाह जारी की है स्टॉक के लिए 2000 का लक्ष्य दिया गया है. स्टॉक शुक्रवार को 1549 के स्तर पर बंद हुआ है. यानि स्टॉक में यहां से 29 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है. रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी की आय अनुमान के मुताबिक नहीं रही. इस पर BFS और रिटेल सेगमेंट में कमजोरी का असर दिखा है. हालांकि कम्युनिकेशंस सेग्मेंट नेट पॉजिटिव रहा है जो कि काफी सकारात्मक संकेत है. रिपोर्ट में 2QFY26 में आय में 3.9% बढ़त की उम्मीद है.
Axis Bank
शुक्रवार के कारोबार में एक्सिस बैंक के स्टॉक में तेज गिरावट रही है. बाजार नतीजों से निराश रहा है. हालांकि ब्रोकरेज हाउस स्टॉक को लेकर पॉजिटिव बने हुए हैं. 18 जुलाई को ही एमके ग्लोबल, प्रभुदास लीलाधर और आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने स्टॉक में खरीद की सलाह बनाए रखी है. तीनों ब्रोकरेज हाउस ने 1370 से 1400 तक के लक्ष्य दिए हैं. स्टॉक 1099 के स्तर पर बंद हुआ है. यानि स्टॉक में 25 से 27 फीसदी की बढ़त का अनुमान है.
एमके ने 1400 का लक्ष्य दिया है. रिपोर्ट के मुताबिक अनुमान के मुताबिक रही नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) और बेहतर ट्रेज़री इनकम के बाद भी बैंक का मुनाफा अनुमान से कम रहा. इसकी वजह प्रोविजन बढ़ना है जो बैंक द्वारा कैश क्रेडिट/ओवरड्राफ्ट (CC/OD) की स्ट्रेस रिकग्निशन नीति में बदलाव और कुछ वन-टाइम सेटलमेंट खातों की वजह से हुआ. ब्रोकरेज हाउस ने बैंक के  FY26E/FY27E/FY28E की आय अनुमान में की कटौती की है. हालांकि वैल्यूएशन नीचे रहने से खरीद की सलाह बनाए रखी है.
(डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/ CNBC आवाज पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म  के अपने निजी विचार हैं, वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.)

Source: CNBC