Stocks to Buy: इन स्टॉक में 90% तक बढ़त का अनुमान, इसी हफ्ते आई खरीद की सलाह

शेयर बाजार में इस हफ्ते बढ़त देखने को मिली है हालांकि हफ्ते के आखिरी सत्र में बाजार में बढ़त का सिलसिला खत्म हुआ. बाजार में अनिश्चितता के बीच एक्सपर्ट स्टॉक स्पेस्फिक बने रहने की सलाह दे रहे हैं. इस हफ्ते भी कई स्टॉक्स में खरीद की सलाह मिली है. इसमें से कुछ स्टॉक में बेहद ऊंचे रिटर्न का अनुमान दिया गया है. नीचे हफ्ते के 2 टॉप स्टॉक दिए गए हैं जिसमें लक्ष्य 90 फीसदी और 43 फीसदी की बढ़त का है. सलाह है कि निवेश से पहले किसी जानकार से भी इन स्टॉक्स पर राय जरूर लें.

HG Infra Engineering
Emkay global financial services ने स्टॉक के लिए बेहद ऊंचे लक्ष्य दिए हैं. 17 अगस्त को दी गई रिपोर्ट में ब्रोकरेज हाउस ने स्टॉक के लिए 1900 के लक्ष्य के साथ निवेश सलाह बनाए रखी है. स्टॉक फिलहाल 999 के स्तर पर है यानि इस लक्ष्य के साथ स्टॉक में 90 फीसदी के उछाल की उम्मीद की जा रही है. रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी की रेलवे, सोलर और बीईएसएस सेक्टर में एंट्री से मध्यम से लंबी अवधि में आय पर सकारात्मक असर पड़ सकता है. वहीं HAM मॉनिटाइजेशन, ऑर्डर इनफ्लो के साथ वैल्यूएशन स्टॉक के लिए पॉजिटिव है.

इसके साथ ही इसी हफ्ते आनंद राठी ने भी स्टॉक के लिए निवेश सलाह दी है. स्टॉक के लिए लक्ष्य 1339 का दिया गया है यानि यहां से 34 फीसदी तक बढ़त का अनुमान है.
Samhi Hotels
प्रभुदास लीलाधर ने स्टॉक में खरीद की सलाह दी है और 300 का लक्ष्य दिया गया है. स्टॉक फिलहाल 209 के स्तर पर है, यानि स्टॉक में यहां से 43 फीसदी से ज्यादा की बढ़त देखने को मिल सकती है. ब्रोकरेज हाउस की रिपोर्ट के मुताबिक स्टॉक का वैल्यूएशन काफी आकर्षक है. वहीं कर्ज घटाने से ब्याज लागत में अच्छी खासी कमी आने की उम्मीद है जिससे आगे मुनाफे पर बेहतर असर देखने को मिल सकता है. नए एडिशन से अगले 2 साल में रेवेन्यू EBITDA 13 फीसदी संभव है. आगे के पॉजिटिव संकेतों को देखते हुए खरीद की सलाह बनाए रखी गई है.
(डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/ CNBC आवाज पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म  के अपने निजी विचार हैं, वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.)

Source: CNBC