Stocks to Buy: इन स्टॉक्स में 58% से ज्यादा बढ़त का अनुमान, मिली निवेश की सलाह

शेयर बाजार में फिलहाल गिरावट देखने को मिल रही है और अनिश्चितता का असर फिलहाल पूरे बाजार पर है. इस दबाव के बीच कई ऐसे स्टॉक्स में गिरावट देखने को मिली है जिसे लेकर ब्रोकरेज हाउस पॉजिटिव हैं. स्टॉक में लगातार दबाव के बीच ब्रोकरेज हाउस लक्ष्यों को संशोधित कर नीचे ला रहे हैं. हालांकि स्टॉक में तेज गिरावट से संशोधित लक्ष्य भी काफी आकर्षक हैं. आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने ऐसे 2 स्टॉक में लक्ष्य नीचे किये हैं. हालांकि इन संशोधन के बाद भी स्टॉक्स में 58 फीसदी की बढ़त का अनुमान है.

Awfis Space Solutions

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने स्टॉक में खरीद की सलाह बनाए रखी है हालांकि स्टॉक में जारी गिरावट के बीच स्टॉक का लक्ष्य 1019 से घटाकर 891 कर दिया है. स्टॉक फिलहाल 562 के स्तर पर है. यानि स्टॉक में यहां से करीब 59 फीसदी की बढ़त का अनुमान है. स्टॉक में लगातार गिरावट रही है. हालांकि स्मॉलकैप स्टॉक में ब्रोकरेज का भरोसा बढ़ने से स्टॉक में इतने ऊंचे रिटर्न के अनुमान हैं. रिपोर्ट के मुताबिक पहली तिमाही में कंपनी ने मजबूत प्रदर्शन किया है. इसके साथ ही आगे के लिए रेवेन्यू और एबिटडा में ग्रोथ के संकेत बने हुए हैं.

Signature Global India
आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने बीएसई 500 में शामिल सिग्नेचर ग्लोबल पर भी अपना भरोसा जताया है. स्टॉक के लिए भी लक्ष्य 1996 से घटाकर 1742 किया है. स्टॉक फिलहाल 1100 के स्तर पर है. यानि स्टॉक में यहां से भी 58 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है. रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी के लिए बीता वित्त वर्ष सेल्स बुकिंग के लिहाज से शानदार रहा है. जहां 42 फीसदी की ग्रोथ रही है. वहीं मौजूदा वित्त वर्ष के लिए कंपनी ने सेल्स बुकिंग में 20 फीसदी की ग्रोथ का गाइडेंस दिया है. रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी नई दिल्ली और एनसीआर में कुछ दूसरी जगहों पर भी एंट्री की योजना बना रही है जिसपर नजर रहेगी. रिपोर्ट में साथ ही कहा गया है कि गुरुग्राम मार्केट में सुस्ती और लैंड बैंक को फिर से भरने से जुड़ी चुनौती जोखिम हो सकते हैं.
(डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/ CNBC आवाज पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म  के अपने निजी विचार हैं, वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.)

Source: CNBC