ACME Solar Holdings
मोतीलाल ओसवाल ने स्टॉक में निवेश की सलाह जारी की है. ये सलाह 30 जून को जारी की गई है. स्टॉक के लिए 347 रुपये का लक्ष्य दिया गया है. स्टॉक फिलहाल 250 के स्तर पर है. यानि स्टॉक में करीब 40 फीसदी की ग्रोथ का अनुमान है. रिपोर्ट के मुताबिक कई प्रोजेक्ट के तैयार होने से आगे कंपनी को आय से लेकर ट्रैक रिकॉर्ड को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी. इसके अलावा कंपनी का एबिटडा बढ़ने और कर्ज घटने का अनुमान भी दिया गया है.
Honasa Consumer
ICICI Securities स्टॉक में निवेश की सलाह दी है और स्टॉक के लिए 400 का लक्ष्य दिया गया है. सलाह 30 जून को 312 के स्तर पर जारी की गई थी. स्टॉक फिलहाल 296 के स्तर पर आ गया है. यानि स्टॉक सलाह के स्तर से 5 फीसदी नीचे आया है. यानि मौजूदा स्तरों से स्टॉक में 35 फीसदी के करीब रिटर्न संभव है. रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी अपनी रणनीति में बदलाव कर रही है. इसके अलावा ग्रोथ के लिए निवेश भी कर रही वहीं प्रीमियम प्रोडक्ट लॉन्च से भी कंपनी को आगे फायदा मिलने की उम्मीद है.
(डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/ CNBC आवाज पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं, वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.)
Source: CNBC