Stocks on Broker’s Radar : बंधन बैंक (BANDHAN BANK) ने Q1 बिजनेस अपडेट जारी किया है। इसके मुताबिक लोन & एडवांसेज सालाना 6.4% बढ़कर 1.33 लाख करोड़ रुपये रहा जबकि तिमाही आधार पर 2.5% घट गया। कुल डिपॉजिट सालाना आधार पर 16.1% बढ़कर 1.55 लाख करोड़ रुपये रहा जबकि तिमाही आधार पर 2.3% बढ़ा है। इस स्टॉक पर नोमुरा ने न्यट्रल नजरिये के साथ कवरेज शुरू किया है। इसके साथ ही आज ब्रोकरेज के रडार पर रिलायंस और ट्रेंट के स्टॉक भी आ गये हैं। रिलायंस पर मॉर्गन स्टैनली ने ओवरवेट कॉल दी है। वहीं ट्रेंट पर ब्रोकरेज फर्म का ओवरवेट नजरिया बना हुआ है।
नोमुरा ने बंधन बैंक पर अपनी रिपोर्ट में कहा कि Q1 में इसकी लोन ग्रोथ कमजोर रही और CASA में तेज गिरावट नजर आई। तिमाही आधार पर CASA रेश्यो 430 bps गिरकर 27.1% पर रहा। माइक्रोफाइनेंस कलेक्शन एफिशिएंसी में हल्की गिरावट देखने को मिली। नॉन-माइक्रोफाइनेंस कलेक्शन में भी थोड़ी गिरावट दिखी। तिमाही आधार पर कुल कलेक्शन एफिशिएंसी 20 bps गिरकर 97.7% पर आ गया। ब्रोकरेज ने इस पर न्यूट्रल कॉल दी है। इसका टारगेट 165 रुपये तय किया है।
MORGAN STANLEY ON RELIANCE
मॉर्गन स्टैनली ने रिलायंस के शेयर पर ओवरवेट कॉल दी है। इसका टारगेट 1617 रुपये तय किया है। ब्रोकरेज के मुताबिक जामनगर एनर्जी कॉम्पलेक्स को Gen AI के जरिए और बेहतर बनाया जा रहा है। न्यू एनर्जी वर्टिकल से $60 अरब वैल्यू क्रिएशन संभव है। कंपनी डाटा सेंटर और रिफाइनरी में न्यू एनर्जी का इस्तेमाल करेगी। सोलर पैनल की ग्लोबल कीमतें स्थिर हुईं हैं। आने वाली तिमाही में अर्निंग्स को लेकर निवेशकों का भरोसा बढ़ेगा। रिफाइनिंग, केमिकल्स और रिटेल सेगमेंट उम्मीद पर खरे उतर सकते हैं।
रिटेल सेक्टर की दिग्गज कंपनी ट्रेंट पर मॉर्गन स्टैनली ने कहा कि कंपनी ने FY23 के रेवेन्यू को 10 गुना करने का लक्ष्य दोहराया। अगले पांच साल में 25-30% CAGR ग्रोथ की उम्मीद की जा सकती है। कंपिटीशन को लेकर कोई चिंता नहीं है। बाजार में मल्टीपल प्लेयर के लिए जगह है। हर साल 250 नए स्टोर्स खोलने का कंपनी का लक्ष्य है। विदेशी ब्रोकरेज फर्म ने इस पर ओवरवेट रेटिंग दी है। इसका टारगेट 6359 रुपये तय किया है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )
(डिस्क्लोजर: Moneycontrol.com नेटवर्क 18 का हिस्सा है। नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)
Source: MoneyControl