Stocks: NHPC, IOC, Nalco, HPCL में लगाया दांव? समझें क्या है चार्ट के संकेत

बाजार में कई बार ऐसा होता है कि लोग किसी स्टॉक में निवेश करते हैं और गिरावट की वजह से फंस जाते हैं. ऐसे में वो समझ नहीं पाते कि स्टॉक से निकले या मुनाफे में आने का इंतजार करें. सीएनबीसी आवाज पर ऐसे निवेशक लगातार संपर्क करते हैं और स्टॉक पर राय लेते हैं. गुरुवार को ऐसे ही निवेशकों ने NHPC, IOC, Nalco, HPCL को लेकर सलाह मांगी हैं इसमें से कई इन स्टॉक में नुकसान में हैं. मंत्री फिनमार्ट के अरुण कुमार मंत्री ने इन स्टॉक्स की चार्ट पर चाल का अनुमान दिया है. आप भी इस सलाह के आधार पर अपनी रणनीति बना सकते हैं.

NHPC
मार्केट एक्सपर्ट के मुताबिक एनएचपीसी के स्टॉक में दायरे में कारोबार देखने को मिल रहा है. स्टॉक फिलहाल 82 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा है. स्टॉक के लिए 74 का एक सपोर्ट है, उनके मुताबिक स्टॉक में कंसोलिडेशन बना रह सकता है. जो निवेशक इस स्टॉक में हैं वो फिलहाल होल्ड कर सकते हैं. नई खरीद की फिलहाल सलाह नहीं है. 74 का स्टॉप लॉस रखें

IOC

स्टॉक फिलहाल 141 के स्तर पर है. एक्सपर्ट के मुताबिक आईओसी का स्ट्रक्चर मजबूत है और 133-134 के करीब एक बेस बना हुआ है. जो निवेशक इस स्टॉक में है वो इस बेस पर स्टॉप लॉस लगाएं. और होल्ड करें.
HPCL
स्टॉक फिलहाल 393 के स्तर पर है. एक्सपर्ट के मुताबिक स्टॉक का चार्ट मजबूत है लेकिन फिलहाल किसी एक तरफा तेजी या मंदी के संकेत नहीं हैं. स्टॉक 360 से 450 के बीच में ही बना हुआ है. जो इस स्टॉक में हैं और नुकसान में हैं वो होल्ड कर सकते हैं. और स्टॉक के कंसोलिडेशन के निचले स्तर पर नजर रख सकते हैं. स्टॉप लॉस 360 का रखें और लक्ष्य 450 का रखें और इसी के आधार पर अपनी रणनीति रखें.
Nalco
स्टॉक फिलहाल 192 के स्तर के करीब है. मार्केट एक्सपर्ट के मुताबिक शॉर्ट टर्म में मूवमेंट देखने को मिल सकता है. शॉर्ट टर्म के लिए 186 का स्टॉप लॉस रखें और स्टॉक में 200 और 204 के स्तर देखने को मिल सकते हैं.
(डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/ CNBC आवाज पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म  के अपने निजी विचार हैं, वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.)

Source: CNBC