Stocks News : 11 सितंबर को इस शेयर में होने वाला है बड़ा बदलाव, रखें नजर

JSW ग्रुप की कंपनी JSW Cement के लिए 11 सितंबर 2025 का दिन अहम होगा. इस दिन कंपनी के शेयरहोल्डर लॉक-इन की अवधि खत्म हो जाएगी. इससे 3.67 करोड़ शेयर, यानी कंपनी की 3% इक्विटी, ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध हो जाएगी. फिलहाल, मार्केट प्राइस के हिसाब से इन शेयरों की कीमत 553 करोड़ रुपये है. हालांकि, लॉक-इन खत्म होने का मतलब यह नहीं है कि सभी शेयर खुले बाजार में बिक जाएंगे. ये शेयर केवल ट्रेडिंग के लिए योग्य होंगे.

JSW Cement के शेयर 13 अगस्त को घरेलू शेयर बाजार यानी NSE और BSE पर लिस्ट हुए. कंपनी के शेयर 147 रुपये के इश्यू प्राइस से 4% प्रीमियम के साथ BSE पर 153 रुपये पर खुले और 154.70 रुपये तक पहुंचे. इससे कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 20,914 करोड़ रुपये हो गया.
देश की टॉप-2 सीमेंट कंपनियों में शामिल होने का लक्ष्य

JSW Cement के मैनेजिंग डायरेक्टर पार्थ जिंदल ने लिस्टिंग के दौरान कहा, “अगर मुझे अपने पिता के साथ रहना है, तो मुझे इस कंपनी को इंडस्ट्री में टॉप दो में ले जाना होगा.” उन्होंने बताया कि 2013 में बिजनेस स्कूल से पहले उनके पिता ने उन्हें हैदराबाद के JSW Cement ऑफिस में सीमेंट प्रोडक्शन की प्रक्रिया सीखने का मौका दिया था.
जिंदल ने कहा, “जो व्यवसाय स्लैग के उपयोग के लिए शुरू हुआ था, वह अब एक टॉप सीमेंट कंपनी बन गया है.” लिस्टिंग के बाद JSW Cement मार्केट कैपिटलाइजेशन के आधार पर सातवीं सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी बन गई है. लेकिन जिंदल का लक्ष्य है कि JSW ग्रुप की कंपनी होने के नाते इसे इंडस्ट्री में टॉप-2 में लाना है.
JSW Cement : शेयर प्रदर्शन
शुक्रवार को JSW Cement Limited के शेयर 1.11% की गिरावट के साथ 150.60 रुपये पर बंद हुए.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC-आवाज़ पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.

Source: CNBC