Stocks in News 21 July 2025: RIL, ICICI, HDFC Bank और Jio Financial सहित इन दिग्गज शेयरों पर आज रहेगी नजर

भारतीय शेयर बाजार लगातार तीसरे हफ्ते भी गिरावट के साथ बंद हुआ है। निवेशक तिमाही नतीजों की धीमी शुरुआत और भारत-अमेरिका व्यापार समझौते को लेकर अनिश्चितता के चलते सतर्क दिखाई दिए। हालांकि, कुछ प्रमुख कंपनियों के नतीजे आज के कारोबार में बाजार की दिशा तय कर सकते हैं।

UltraTech Cement, Eternal और IDBI Bank – नतीजों का इंतजार

अल्ट्राटेक सीमेंट, इटरनल और आईडीबीआई बैंक के शेयरों पर आज निवेशकों की खास नजर रहेगी क्योंकि ये कंपनियां आज अपने चौथी तिमाही के नतीजे घोषित करेंगी। विशेषकर UltraTech से अच्छे नतीजों की उम्मीद जताई जा रही है जिससे सीमेंट सेक्टर को बल मिल सकता है।

Reliance Industries (RIL) – रिकॉर्डतोड़ मुनाफा

मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) ने 26,994 करोड़ रुपये का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट दर्ज किया है, जो पिछले साल की तुलना में 78% ज्यादा है। ये निवेशकों के लिए बहुत ही पॉजिटिव संकेत हैं।

ICICI Bank – मुनाफे में 15% की बढ़ोतरी

देश के दूसरे सबसे बड़े प्राइवेट बैंक आईसीआईसीआई ने शानदार तिमाही नतीजे पेश किए हैं। बैंक का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट साल-दर-साल 15% बढ़कर 12,768 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल की इसी तिमाही में यह 11,059 करोड़ रुपये था। इससे बैंकिंग सेक्टर में सकारात्मक संकेत मिल सकते हैं।

HDFC Bank – पहली बार दिया बोनस शेयर

एचडीएफसी बैंक ने अपने निवेशकों को बड़ी सौगात दी है। बैंक के बोर्ड ने पहली बार 1:1 बोनस शेयर जारी करने की घोषणा की है। इससे बाजार में हलचल देखी जा सकती है।

RBL Bank – मुनाफे में भारी गिरावट

आरबीएल बैंक के लिए तिमाही उतनी अच्छी नहीं रही। बैंक का नेट प्रॉफिट 46% घटकर 200.33 करोड़ रुपये रहा।

Yes Bank – मुनाफा 59% बढ़ा

यस बैंक ने पहली तिमाही में 801 करोड़ रुपये का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जो पिछले साल की इसी अवधि के 502 करोड़ रुपये से 59% अधिक है। यह नतीजे बैंक की स्थिरता और सुधार की दिशा में बढ़ते कदम को दिखाते हैं।

Punjab & Sind Bank को 48% मुनाफा अधिक

पंजाब एंड सिंध बैंक ने भी मजबूत तिमाही प्रदर्शन किया है। बैंक ने पहली तिमाही में 269 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जो पिछले साल की तुलना में 48% अधिक है।

Sona Comstar – चीन में JV के जरिए EV बाजार में एंट्री

ऑटो पार्ट्स निर्माता सोना कॉमस्टार ने चीन की जिन्नाइट मशीनरी (JNT) के साथ संयुक्त उद्यम (JV) कर इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) ड्राइवलाइन सिस्टम्स के निर्माण में कदम रखा है। इससे कंपनी की ग्लोबल मौजूदगी बढ़ने की संभावना है।

JK Cement – मुनाफे में 75% की छलांग

जेके सीमेंट ने 324 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया, जो साल-दर-साल आधार पर 75% की बढ़त है। वहीं, कंपनी की आय 19% बढ़कर 3,352 करोड़ रुपये हो गई।

Warburg Pincus – आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में बड़ा निवेश

वारबग पिंकस की करंट सी इन्वेस्टमेंट्स बी.वी को RBI ने आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में 9.99% निवेश की मंजूरी दे दी है।

Jio Financial – Allianz के साथ JV की घोषणा

जियो फाइनेंशियल ने एलियांज के साथ 50:50 रिइंश्योरेंस जॉइंट वेंचर की योजना बनाई है। यह कंपनी को इंश्योरेंस स्पेस में विस्तार करने का मौका देगा।

Dr Reddy’s – USFDA से सात टिप्पणियां

डॉक्टर रेड्डीज़ को उसके श्रीकाकुलम प्लांट के निरीक्षण के बाद USFDA की ओर से सात टिप्पणियां मिली हैं।

(अस्वीकरण: विशेषज्ञों द्वारा दी गई सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं। ये इकोनॉमिक टाइम्स हिन्दी के विचारों का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं।)

Source: Economic Times