Stocks in News 19 August 2025: LIC से रिलायंस तक, वोडाफोन-GMR के बड़े प्लान, आज इन स्टॉक पर रहेगी नजर

सप्ताह की शुरुआत में शेयर बाजार में मजबूत तेजी देखने को मिली और प्रमुख सूचकांकों में एक फीसदी से अधिक की बढ़त दर्ज हुई। मंगलवार के कारोबार में वेदांता, एलआईसी, रिलायंस, जीएमआर एयरपोर्ट्स और वोडाफोन आइडिया जैसे दिग्गज शेयरों पर निवेशकों की नजरें टिकी रहेंगी क्योंकि इन कंपनियों से जुड़ी अहम खबरें सामने आई हैं।


रिलायंस (Reliance)

रिलायंस कंज्यूमर ने हेल्दी फंक्शनल बेवरेज सेक्टर में प्रवेश की घोषणा की है। कंपनी ने नेचरएज बेवरेजेज के साथ जॉइंट वेंचर में बहुमत हिस्सेदारी खरीदी है। इस कदम से रिलायंस का पोर्टफोलियो और मजबूत होगा और उपभोक्ताओं के लिए नए प्रोडक्ट लॉन्च किए जा सकते हैं।

जीएमआर एयरपोर्ट्स (GMR Airports)

जीएमआर एयरपोर्ट्स ने घोषणा की है कि वह अपनी नॉन-कन्वर्टिबल बॉन्ड्स (NCBs) को ट्रस्ट डीड के प्रावधानों के तहत स्वेच्छा से रिडीम करेगी। यह कदम कंपनी की बैलेंस शीट को मजबूत बनाने और निवेशकों के भरोसे को बढ़ाने की दिशा में अहम माना जा रहा है।

हिंदुस्तान जिंक (Hindustan Zinc)

वेदांता की सहायक कंपनी हिंदुस्तान जिंक ने सोमवार को 10 एमटीपीए टेलिंग्स री-प्रोसेसिंग प्लांट स्थापित करने की योजना की घोषणा की है। यह प्रोजेक्ट कंपनी की दीर्घकालिक ग्रोथ स्ट्रैटेजी का हिस्सा है, जिसके तहत क्षमता को दोगुना करने का लक्ष्य रखा गया है।

एलआईसी (LIC)

भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने सोमवार को एक महीने लंबा कैंपेन लॉन्च किया है, जिसका उद्देश्य व्यक्तिगत पॉलिसीधारकों की लैप्स हो चुकी पॉलिसियों को पुनर्जीवित करना है। इस अभियान से कंपनी को पॉलिसी नवीनीकरण से अतिरिक्त प्रीमियम आय का लाभ मिलने की उम्मीद है।

वेदांता (Vedanta)

वेदांता लिमिटेड के बोर्ड ने 21 अगस्त को दूसरी अंतरिम डिविडेंड पर विचार करने के लिए बैठक बुलाने का निर्णय लिया है। कंपनी ने इसके लिए 27 अगस्त को रिकॉर्ड डेट तय की है।

वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea)

कर्ज से जूझ रही वोडाफोन आइडिया अपनी कैपेक्स योजना को बनाए रखने के लिए नॉन-बैंकिंग स्रोतों से फंड जुटाने की योजना बना रही है।

ग्लेनमार्क फार्मा (Glenmark Pharma)

यूएस हेल्थ रेगुलेटर के अनुसार ग्लेनमार्क फार्मा, एलेम्बिक फार्मा और सन फार्मा ने अमेरिका से अपनी कुछ दवाइयों को वापस मंगाया है। इन प्रोडक्ट्स में मैन्युफैक्चरिंग से जुड़ी दिक्कतें पाई गई हैं।

(अस्वीकरण: विशेषज्ञों द्वारा दी गई सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं। ये इकोनॉमिक टाइम्स हिन्दी के विचारों का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं।)

Source: Economic Times