Stocks in News 14 July 2025: HCL Tech से लेकर DMart तक इन स्टॉक्स पर रहेगी आज नजर

शुक्रवार को बाजार कमजोर वैश्विक संकेतों के कारण दबाव में रहा और आधे प्रतिशत से अधिक की गिरावट दर्ज की गई। निवेशकों की नजर अब कुछ प्रमुख कंपनियों पर है जिनके नतीजे और अन्य महत्वपूर्ण घोषणाएं आने वाली हैं।


एचसीएल टेक, टाटा टेक और ओला इलेक्ट्रिक

इन तीनों कंपनियों के Q1 नतीजे आज घोषित होंगे। निवेशक इस पर बारीकी से नजर रखेंगे क्योंकि ये टेक कंपनियां बाजार की दिशा तय कर सकती हैं। Ola Electric का पहला तिमाही प्रदर्शन खासतौर पर EV सेक्टर के लिए संकेत देगा।

रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL)

रिलायंस इंडस्ट्रीज 18 जुलाई को अपने जून तिमाही के नतीजे घोषित करेगी। निवेशकों की नज़र खास तौर पर जियो और रिटेल बिजनेस पर रहेगी, जो कंपनी की कमाई में बड़ी भूमिका निभाते हैं।

टीटागढ़ रेल

टीटागढ़ रेल ने पश्चिम बंगाल सरकार से 126 करोड़ रुपये में करीब 40 एकड़ जमीन लीज पर ली है। इससे कंपनी को वंदे भारत और मेट्रो कोच के उत्पादन में तेजी लाने में मदद मिलेगी।

डीमार्ट

DMart ने पहली तिमाही में 830 करोड़ रुपये का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट दर्ज किया है, जो पिछले साल के मुकाबले सिर्फ 2% की बढ़त है। धीमी ग्रोथ से निवेशकों में थोड़ी निराशा हो सकती है।

डीएलएफ

DLF के चेयरमैन राजीव सिंह को वित्त वर्ष 2023-24 में 34% की बढ़ोतरी के साथ 36.65 करोड़ रुपये का वेतन मिला। यह कंपनी के मजबूत प्रदर्शन को दर्शाता है।

सीमेंस

सीमेंस को महाराष्ट्र मेट्रो से कुल 773 करोड़ रुपये के दो ऑर्डर मिले हैं। यह ऑर्डर कंपनी के इंफ्रास्ट्रक्चर और रेल प्रोजेक्ट्स में उपस्थिति को और मजबूत करेंगे।

HUL (हिंदुस्तान यूनिलीवर):

कंपनी ने स्पष्ट किया है कि रितेश तिवारी कंपनी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, फाइनेंस, आईटी और चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर बने रहेंगे। किसी बदलाव की अफवाह को खारिज कर दिया गया है।

आईआईएफएल होम फाइनेंस

IIFL होम फाइनेंस ने एशियन इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक (AIIB) से 100 मिलियन डॉलर की फंडिंग हासिल की है। यह फंड हाउसिंग फाइनेंस सेक्टर में कंपनी की योजनाओं को मजबूती देगा।

Akzo Nobel – JSW Paints

JSW पेंट्स ने Akzo Nobel में 25.2% हिस्सेदारी खरीदने के लिए 3929 करोड़ रुपये की ओपन ऑफर की घोषणा की है। इस ऑफर के तहत प्रति शेयर कीमत 3,417.77 रुपये तय की गई है।

(अस्वीकरण: विशेषज्ञों द्वारा दी गई सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं। ये इकोनॉमिक टाइम्स हिन्दी के विचारों का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं।)

Source: Economic Times