अपोलो हॉस्पिटल्स
Apollo Hospitals ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही (Q1) में शानदार प्रदर्शन किया। कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 42% बढ़कर 433 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो पिछले साल की समान तिमाही में 305 करोड़ रुपये था। बेहतर हेल्थ केयर सर्विसेज और ऑपरेशनल एफिशिएंसी ने मुनाफे को मजबूती दी।
एनएसडीएल
नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) ने पहली तिमाही में 15% की वृद्धि के साथ 90 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट दर्ज किया। पिछले साल की समान अवधि में यह आंकड़ा 78 करोड़ रुपये था। डिजिटल डिमैट सर्विसेज की मांग बढ़ने से कंपनी के नतीजों को सहारा मिला।
नाइका
एफएसएन ई-कॉमर्स, जो ‘Nykaa’ ब्रांड का संचालन करती है, ने Q1 में 79% की शानदार छलांग लगाई। कंपनी का मुनाफा 24 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह 14 करोड़ रुपये था।
बर्जर पेंट्स
देश की दूसरी सबसे बड़ी पेंट निर्माता Berger Paints India ने भविष्य की बड़ी योजना का ऐलान किया। कंपनी का लक्ष्य साल 2030 तक 20,000 करोड़ रुपये का टर्नओवर हासिल करने का है। मैनेजमेंट का मानना है कि कंस्ट्रक्शन और हाउसिंग सेक्टर में बढ़ती मांग से इस लक्ष्य को पाना संभव होगा।
सीजी पावर
CG Power की अमेरिकी सब्सिडियरी, CG DE SUB, LLC, ने Flanders Electric Motors Service के साथ साझेदारी की है। इस साझेदारी का उद्देश्य अमेरिका के रेल मार्केट सेक्टर में क्षमताओं का विस्तार और स्केल बढ़ाना है, जिससे कंपनी के ग्लोबल ऑपरेशन को मजबूती मिलेगी।
एनएमडीसी
सरकारी खनन कंपनी NMDC ने पहली तिमाही में 1,968 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया। इस दौरान कंपनी की आय 6,739 करोड़ रुपये रही।
कोचीन शिपयार्ड
Cochin Shipyard ने Q1 में 8% की वृद्धि के साथ 188 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया, जो पिछले साल 174 करोड़ रुपये था।
सुजलॉन एनर्जी
पवन ऊर्जा क्षेत्र की दिग्गज कंपनी Suzlon Energy ने जून तिमाही में 7% की वृद्धि के साथ 324.32 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट दर्ज किया।
(अस्वीकरण: विशेषज्ञों द्वारा दी गई सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं। ये इकोनॉमिक टाइम्स हिन्दी के विचारों का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं।)
Source: Economic Times