Stocks in focus: 65 कंपनियों के नतीजों को समझने के बाद रिपोर्ट में 5 शेयर पर खरीदारी की राय, 50% तक के रिटर्न की उम्मीद

केमिकल और एग्रोकेमिकल स्टॉक्स में पैसा लगाते हैं तो कोटक की लेटेस्ट रिपोर्ट आपके लिए काफी अहम है. क्योंकि कोटक की रिपोर्ट में 65 कंपनियों के 1QFY26 नतीजे देखे गए.इनमें से 25 कंपनियों का EBITDA गिरा, जबकि 34 कंपनियों का ग्रोथ 10% से भी कम रहा.कुल मिलाकर सेक्टर ने सिर्फ 13.9% साल-दर-साल ग्रोथ दिखाई. यानी चुनिंदा कंपनियों को छोड़ दें तो पूरे सेक्टर पर दबाव है.

कौन-सी कंपनियां चमकीं-Paradeep Phosphates, Sharda Cropchem, Navin Fluorine, Coromandel, UPL जैसी कंपनियों ने अच्छे नतीजे दिए.
फायदा मिला – रिफ्रिजरेंट और पाम ऑयल की कीमतों में मजबूती.NPK फर्टिलाइजर की डिमांड.शुरुआती मानसून.कच्चे माल की कीमतों में गिरावट.

किन्हें झटका लगा? Chemplast, Deepak Nitrite, Aarti Industries, PI Industries जैसी कंपनियों के मुनाफे में गिरावट.
कारण-डिमांड कमजोर रही.दामों पर दबाव.बायोलॉजिक्स पर अचानक बैन.हर्बीसाइड्स की कम डिमांड.
आगे की चिंता-अमेरिका ने हाल ही में भारतीय केमिकल्स पर हाई टैरिफ लगाया है.रिपोर्ट मानती है कि अब आने वाले महीनों में ऑर्डर धीमे पड़ सकते हैं क्योंकि कंपनियों ने पहले ही एडवांस में खरीदारी कर ली थी.बड़ा रिस्क ये भी है कि टेक्सटाइल्स और ऑटो एंसिलरी सेक्टर स्लोडाउन की वजह से केमिकल्स की डिमांड कम कर सकते हैं.
निवेशकों के लिए मैसेज-सेक्टर पर ओवरऑल व्यू Neutral रखा गया है.मतलब: ना बहुत तेजी, ना बहुत मंदी.शॉर्ट-टर्म में दबाव दिखेगा, लेकिन लॉन्ग-टर्म प्लेयर्स के लिए स्टॉक पिकिंग अहम होगी.बड़ी और डाइवर्सिफाइड कंपनियां (जैसे SRF, Coromandel, Navin Fluorine) अपेक्षाकृत बेहतर स्थिति में मानी जा रही हैं.
टॉप 5 बेस्ट परफॉर्मर (EBITDA ग्रोथ % के आधार पर)
Meghmani Organics – EBITDA ग्रोथ 1039%
Paradeep Phosphates  218% ग्रोथ
Sharda Cropchem  179% ग्रोथ
Anupam Rasayan 134% ग्रोथ
Navin Fluorine International  106% ग्रोथ
टॉप 5 वर्स्ट परफॉर्मर (Net income / EBITDA गिरावट के आधार पर)
Astec Lifesciences  Net loss -76%
Laxmi Organics  Profit -57%
Deepak Nitrite Profit -39%
Triveni Engineering Profit -38%
Camlin Fine Sciences Profit -34%
निवेश के नजरिए से (Kotak की Rating के आधार पर)

Buy / Add (खरीदें / बढ़ाएं)
Acutaas Chemicals – BUY, 37% upside
SH Kelkar – BUY, 57% upside
Godrej Agrovet – BUY, 14% upside
Aether Industries – ADD, 22% upside
Deepak Nitrite – ADD, 20% upside
Sell / Reduce (बेचें / घटाएं)
Tata Chemicals – SELL, -15% downside
Aarti Industries – SELL, -19% downside
Atul – SELL, -18% downside
SRF – SELL, -27% downside
Vinati Organics – SELL, -35% downside
PI Industries – SELL, -23% downside
Rallis India – SELL, -24% downside
UPL – SELL, -22% downside
NFIL – SELL, -23% downside
मतलब निवेशकों के लिए-अगर आप ग्रोथ वाले स्टॉक्स ढूंढ रहे हैं तो Acutaas, SH Kelkar, Godrej Agrovet, Aether, Deepak Nitrite पर नज़र रख सकते हैं.वहीं पुराने बड़े नाम जैसे Tata Chemicals, Aarti, Atul, SRF, Vinati, PI, Rallis और UPL में फिलहाल Kotak की राय है कि इनसे दूरी रखनी चाहिए.

SRF पर ब्रोकरेज का निगेटिव व्यू: UBS और Citi दोनों ने Sell रेटिंग दी

UBS on SRF
कॉल: Sell
टारगेट प्राइस: ₹2,400/शेयर
हाइलाइट्स:
Chemours के साथ पार्टनरशिप के तहत SRF उनकी ग्लोबल ऑपरेशंस को Fluoropolymers सप्लाई करेगा.FY27 से इस डील से बड़ा रेवेन्यू ग्रोथ मिलने की उम्मीद.UBS का मानना है कि शॉर्ट-टर्म में स्टॉक प्राइसिंग महंगी है, इसलिए डाउनसाइड रिस्क बना हुआ है.
Citi on SRF
कॉल: Sell
टारगेट प्राइस: ₹2,725/शेयर
हाइलाइट्स:SRF और Chemours के बीच मल्टी-ईयर एग्रीमेंट हुआ है.प्रोडक्शन गुजरात की Dahej Facility में होगा, जहां अक्टूबर 2023 में 5 KTPA PTFE प्लांट शुरू किया गया था.कौन-से प्रोडक्ट इस डील में शामिल हैं, ये पब्लिकली डिस्क्लोज नहीं हुआ है.Citi का मानना है कि PTFE के US इंपोर्ट्स पर टैरिफ नहीं है, इसलिए डिमांड बनी रहेगी, लेकिन स्टॉक की वैल्यूएशन हाई है.
Chemours डील से SRF को लॉन्ग-टर्म में फायदा हो सकता है, लेकिन दोनों ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि अभी स्टॉक महंगा है और निकट भविष्य में रिटर्न्स सीमित हो सकते हैं.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC आवाज़ पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार यानी सर्टिफाइड एक्सपर्ट की राय जरूर लें.

Source: CNBC