शेयरों की चाल (21 अगस्त, सुबह 10:30 बजे)
Prince Pipes – 6.95% ↑
Supreme Industries – 1.34% ↑
Finolex Industries – 1.28% ↑
Apollo Pipes – 1.68% ↑
सेक्टर आउटलुक – क्यों बढ़े शेयर?
FY25 की सुस्ती और FY26 की कमजोर शुरुआत के बाद अब सेक्टर में रिकवरी के संकेत.DGTR की एंटी-डंपिंग ड्यूटी की सिफारिश और PVC प्राइस का स्थिर होना पॉजिटिव फैक्टर.ब्रोकरेज के मुताबिक Q2FY26 से रिकवरी शुरू होगी और H2FY26 में ग्रोथ और तेज हो सकती है.कंपनियां खुद डबल-डिजिट वॉल्यूम ग्रोथ का गाइडेंस दे रही हैं.
कंपनियों की गाइडेंस यानी आने वाली तिमाही में आमदनी और मुनाफे में ग्रोथ का अनुमान
Supreme Industries – FY26 में 14-15% वॉल्यूम ग्रोथ की उम्मीद, जिसमें पाइपिंग सिस्टम की ग्रोथ 15-17% रहेगी. EBITDA मार्जिन 14.5–15.5%.
Astral – जुलाई 2025 से वॉल्यूम 30% ↑ Y-o-Y. FY26 में लोअर डबल-डिजिट ग्रोथ का अनुमान.
Prince Pipes – Q2FY26 से डिमांड रिकवरी, Q4FY26 तक मार्जिन 12% तक पहुंचने की उम्मीद.
Apollo Pipes – FY26 में लो-टू-मिड डबल-डिजिट ग्रोथ, Q2 में डिमांड बेहतर रही तो अपसाइड संभव.
Finolex Industries – FY26 में हाई सिंगल-डिजिट से लेकर डबल-डिजिट ग्रोथ की उम्मीद.
ब्रोकरेज व्यू – Motilal Oswal-Buy कॉल बरकरार –ब्रोकरेज का मानना है कि डिमांड रिकवरी और मार्जिन सुधार सेक्टर को मजबूती देंगे.Supreme Industries – ₹5,350 टारगेट,Astral – ₹1,650 टारगेट,Prince Pipes – ₹440 टारगेट
निवेशकों के लिए संकेत
Prince Pipes और Supreme Industries – टॉप पिक्स, मजबूत ग्रोथ और मार्जिन आउटलुक.Astral – वॉल्यूम रिकवरी से फायदा, लंबी अवधि के लिए आकर्षक.Apollo Pipes और Finolex – स्थिर ग्रोथ, लेकिन प्राइसिंग पावर थोड़ी सीमित.Q2 से सेक्टर में नई रफ्तार की उम्मीद है, हर गिरावट पर चुनिंदा स्टॉक्स में पोजिशन बनाना फायदेमंद हो सकता है.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC-आवाज़ पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.
Source: CNBC