Multibagger Stock Under RS 60: शेयर बाजार में गुरुवार को अमेरिकी टैरिफ का भरपूर असर देखने को मिला। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी में लगभग 1 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। इस बीच, स्मॉलकैप कंपनी मरकरी ईवी-टेक के शेयरों में 5 प्रतिशत का अपर सर्किट लगा है। इसके शेयर आज के कारोबार में 51.95 रुपये के लेवल पर अपना इंट्राडे हाई बनाए हैं, जबकि मंगलवार को 49.53 रुपये के स्तर पर ओपन हुए थे। इस पेनी स्टॉक पिछले कुछ दिनों से दबाव झेल रहा है, लेकिन लॉन्ग टर्म में इसने शानदार प्रदर्शन किया है।
लॉन्ग टर्म में शेयरों ने किया अच्छा प्रदर्शन
पिछले एक महीने में मरकरी ईवी-टेक के शेयर करीब 1 फीसदी की गिरावट दर्ज किए हैं, जबकि 6 महीने के दौरान निवेशकों को 13 प्रतिशत का नुकसान हुआ है। वहीं, साल 2025 में अब तक इस स्टॉक ने 45 प्रतिशत की भारी गिरावट दर्ज की है, जबकि पिछले एक वर्ष में यह 30 प्रतिशत नीचे कारोबार कर रहा है। हालांकि, लॉन्ग टर्म प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है। पांच साल के दौरान मरकरी ईवी-टेक के शेयर अपने निवेशकों को 8600 प्रतिशत से अधिक का भारी रिटर्न दिए हैं।
जून 2025 तिमाही रिजल्ट
बता दें कि वित्तीय वर्ष 2026 की पहली तिमाही में मरकरी ईवी-टेक ने 23,07 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया, जबकि 1.63 करोड़ रुपये नेट प्रॉफिट रहा है। कंपनी ने रिपोर्ट की गई तिमाही के लिए 2.62 करोड़ रुपये EBITDA रिकॉर्ड किया। इन आंकड़ों से पता चलता है कि कंपनी ने शानदार बढ़ोतरी दर्ज की है। पिछले एक साल में इसकी नेट सेल 123.69% बढ़ी है। वहीं, ऑपरेटिंग प्रॉफिट में भी 84.22% का उछाल आया है।
इस काम में जुटी है कंपनी
गौरतलब है कि इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के सेक्टर में मरकरी ईवी-टेक एक बड़ा नाम है। यह इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की मैन्युफैक्चरिंग के साथ-साथ बैटरी, चेसिस और मोटर कंट्रोलर जैसे मेन पार्ट्स भी बनाती है। इसके अलावा, कंपनी के पास CED फैसिलिटी भी मौजूद है।
डिस्क्लेमर: ऊपर दिए गए विचार और सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों, विशेषज्ञों और ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, न कि मिंट के। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि वे कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से जांच करें।
Source: Mint