Stock Today: हम recession-proof बिज़नेस में हैं, अमेरिका के टैरिफ का नहीं होगा असर-कहते ही शेयर को लगे पंख

Stock Market News Today: हाल ही में लिस्ट हुई GNG Electronics Ltd ने अपने पहले क्वॉर्टर नतीजों (Q1FY26) में दमदार प्रदर्शन दिखाया है. कंपनी ने कहा कि वह भारत ही नहीं, बल्कि ग्लोबली refurbished computers और ICT devices की सबसे बड़ी खिलाड़ी बनकर उभरी है और आगे भी तेज़ ग्रोथ की उम्मीद है.CFO ने बताया कि IPO से जुटाए गए फंड से कंपनी ने ₹320 करोड़ का कर्ज उतार दिया है, जिससे फाइनेंस कॉस्ट घटेगी और मार्जिन और मजबूत होंगे.

कंपनी के तिमाही नतीजों पर एक नज़र
आमदनी: ₹3,123 करोड़ (YoY ग्रोथ 22%)
EBITDA मार्जिन: 11.3% (Q1FY25 में 10.8%, Q4FY25 में 6.8%)

मुनाफा: ₹185 करोड़ (55% YoY और 28% QoQ ग्रोथ)
रिटर्न ऑन इनवेस्टमेंट: 31% (पिछले साल 29%)
 बिज़नेस मॉडल और स्ट्रेटेजी

कंपनी यूज्ड लैपटॉप और कंप्यूटर्स को रीफर्बिश करके “as good as new” प्रोडक्ट बनाती है.ये प्रोडक्ट नए कंप्यूटर की कीमत के 30% दाम पर बेचे जाते हैं, साथ में 1–3 साल की वारंटी.H1FY26 में लक्ष्य: कैपेसिटी यूटिलाइजेशन 80–85% तक ले जाना (फिलहाल 60–65%).कस्टमर बेस: SMBs, कॉर्पोरेट्स, स्कूल, कॉलेज, AI यूजर्स, स्टार्टअप्स और इंटरनेशनल मार्केट्स (US, Europe, Middle East) तक.कंपनी पूरी तरह asset-light मॉडल पर चल रही है, कैपेक्स सिर्फ ₹15 करोड़ के आसपास.
ग्लोबल पॉजिशनिंग
इंडिया, UAE और US में स्ट्रॉन्ग सेल्स नेटवर्क.39 देशों में एक्सपोर्ट, जिसमें US और यूरोप सबसे बड़े मार्केट.Refurbished devices को अब क्लाइमेट-फ्रेंडली और सस्टेनेबल विकल्प माना जा रहा है, जिससे ग्लोबल डिमांड और बढ़ रही है.
मैनेजमेंट कमेंट्री
Sharad Khandelwal (MD):हम recession-proof बिज़नेस में हैं. डिवाइस की affordability और warranty हमें edge देती है. हमने एक नया कैटेगरी क्रिएट किया है – refurbished computer जो नया जैसा दिखता है और चलता भी वैसा ही है.US tariffs का असर negligible है क्योंकि हमारा export UAE से होता है और duty exemptions का फायदा मिलता है.Guidance: अगले कुछ सालों तक कंपनी को 25% टॉपलाइन ग्रोथ और 75–100 bps मार्जिन एक्सपेंशन की उम्मीद है.
निवेशकों के लिए मतलब
कंपनी का IPO बहुत सफल रहा (150x सब्सक्रिप्शन) और लिस्टिंग के बाद पहले ही क्वॉर्टर में मजबूत नतीजे आए.कर्ज लगभग खत्म, मार्जिन और मुनाफे में बड़ी बढ़त – इससे बैलेंस शीट और मजबूत होगी.Refurbished IT devices का मार्केट तेजी से बढ़ रहा है, और GNG इसमें लीडर है.स्टॉक लॉन्ग-टर्म ग्रोथ स्टोरी बन सकता है, लेकिन शॉर्ट-टर्म में वैल्यूएशन पर नज़र रखना ज़रूरी.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC-आवाज़ पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.

Source: CNBC