Top 20 Stocks Today – पहली तिमाही में डिक्सन टेक के नतीजे अनुमान के मुताबिक रहे। मुनाफा 280 करोड़ के साथ दोगुना हुआ। आय और EBITDA में 95% की ग्रोथ देखने को मिल रही है। हालांकि मार्जिन फ्लैट रहे। वहीं KEI इंडस्ट्रीज के रिजल्ट अनुमान से कहीं बेहतर रहा। रेवेन्यू 25% तो प्रॉफिट 30% उछला है। हालांकि मार्जिन पर रहा हल्का दबाव देखने को मिला । हीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए DALMIA BHARAT औरZENSAR TECHNOLOGIES सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।
कंसो मुनाफा 141 करोड़ रुपये से बढ़कर 393करोड़ रुपये पर रहा जबकि कंसो आय 3,621 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,636 करोड़ रुपये पर रही । EBITDA 669 करोड़ रुपये से बढ़कर 883करोड़ रुपये पर पहुंचा।
आय 639 करोड़ रुपये से घटकर 612 करोड़ रुपये जबकि मुनाफा 38.5 करोड़ रुपये से घटकर 24.9 करोड़रुपये पर रहा।
ZENSAR TECHNOLOGIES (GREEN)
कंसो मुनाफा तिमाही आधार पर 176 करोड़ रुपये से बढ़कर 182 करोड़ रुपये पर रहा जबकि कंसो आय 1,359 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,385 करोड़ रुपये पर रही । EBITDA 189 करोड़ रुपये से घटकर 188 करोड़ रुपये पर पहुंचा।
आज नतीजों से पहले शेयर में तेजी की उम्मीद है।
आज बोर्ड फंड जुटाने के प्रस्ताव पर बैठक में विचार करेगा।
KIRLOSKAR FERROUS INDUSTRIES (GREEN)
कर्नाटक में आयरन ओर माइंस के लिए प्रिफर्ड बिडर घोषित किया।
ब्लॉक डील के जरिए मौजूदा निवेशकहिस्सा बेच सकते हैं। सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक ब्लॉक साइज $16.5 करोड़, फ्लोर प्राइज 1384.6/शेयर पर है।
ब्लॉक डील के जरिए मौजूदा निवेशक हिस्सा बेच सकते हैं। ब्लॉक साइज $23 करोड़, फ्लोर प्राइज `1753.2/शेयर पर पहुंचा।
BC एशिया इन्वेस्टमेंट ने 1.5 करोड़ शेयर बेचे।
आशीष चतुर्वेदी की टीम
Q1 में कंपनी घाटे से मुनाफे में आई । 540 करोड़ घाटे के मुकाबले `123 करोड़ कंसो मुनाफा हुआ। कंसो आय 1912 करोड़ से बढ़कर 1918 करोड़ रुपये पर रहा।
कंसो मुनाफा तिमाही आधार पर 134 करोड़ रुपये से बढ़कर 225 करोड़ रुपये पर रहा जबकि कंसो आय 6,580 करोड़ रुपये से बढ़कर 12,836 करोड़ रुपये पर रही । EBITDA 248 करोड़ रुपये से बढ़कर 483 करोड़ रुपये पर पहुंचा।
कंसो मुनाफा तिमाही आधार पर 10.6 करोड़ रुपये से घटकर 7.5 करोड़ रुपये पर रहा जबकि कंसो आय 258 करोड़ रुपये से बढ़कर 278 करोड़ रुपये पर रही । EBITDA 20 करोड़ रुपये से बढ़कर 25 करोड़ रुपये पर पहुंचा।
कंसो मुनाफा तिमाही आधार पर 171 करोड़ रुपये से घटकर 102 करोड़ रुपये पर रहा जबकि कंसो ब्याज आय 610 करोड़ रुपये से घटकर 595 करोड़ रुपये पर रही ।
कंसो मुनाफा तिमाही आधार पर 173 करोड़ रुपये से बढ़कर 184 करोड़ रुपये पर रहा जबकि कंसो आय 2,473 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,863 करोड़ रुपये पर रही । EBITDA 285 करोड़ रुपये से बढ़कर 311 करोड़ रुपये पर पहुंचा।
कंसो मुनाफा तिमाही आधार पर 1,577 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,746 करोड़ रुपये पर रहा जबकि कंसो आय 6,766 करोड़ रुपये से बढ़कर 6,915 करोड़ रुपये पर रही ।
नतीजों निराशाजनक रहे है।
कंपनी एडवांस केमिकल बैटरी सेल के लिए `100 करोड़ का निवेश करेगी।
Interglobe Aviation (Green)
मजबूत अपट्रेंड है। चार्ट पर असाधारण मजबूती 1 साल में 38% की वृद्धि दिखी।
उच्चतम स्तर से 14% सुधार के बाद सकारात्मक करेक्शन देखने को मिला ।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
Source: MoneyControl