Stock to Watch: इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

Top 20 Stocks Today – Jio Financial की इंश्योरेंस सेक्टर में एंट्री हुई। कंपनी ने Allianz के साथ हाथ मिलाया। रीइंश्योरेंस ज्वाइंट वेंचर में दोनों की 50-50% की हिस्सेदारी होगी। बंधन बैंक का मुनाफा 1064 करोड़ से घटकर 339 करोड़ रुपये पर आया। ब्याज से कमाई भी करीब 8% घटी है। वहीं RBL बैंक का प्रॉफिट 46% घटा है जबकि NII में 13% का दबाव दिखा। हालांकि दोनों बैंकों के नतीजे अनुमान से कहीं बेहतर रहे।वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए HDFC BANKऔर JK CEMENT सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

आशीष वर्मा की टीम

जून तिमाही में मुनाफा 12.2 फीसदी बढ़कर 18,155.2 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह 16,175 करोड़ रुपये था। बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) 5.4 फीसदी बढ़कर 31,438 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल 29,837 करोड़ रुपये थी। हालांकि इस तिमाही में बैंक की एसेट क्वालिटी (Asset Quality) थोड़ी कमजोर हुई है। बैंक के बोर्ड ने 5 रुपये प्रति शेयर का स्पेशल अंतरिम डिविडेंड देने की मंज़ूरी दी है, जिसकी रिकॉर्ड डेट 25 जुलाई (शुक्रवार) तय की गई है। बैंक ने अपने इतिहास में पहली बार 1:1 बोनस शेयर जारी करने का निर्णय भी लिया है।. यानी हर एक शेयर पर एक अतिरिक्त फ्री शेयर मिलेगा। बोनस शेयर की रिकॉर्ड डेट 27 अगस्त को तय की गई है।

मुनाफा 15.5 फीसदी बढ़कर 12768.2 करोड़ रुपये रहा है जो कि साल भर पहले 11059 करोड़ रुपये के स्तर पर था। नेट इंट्रेस्ट इनकम साल दर साल के आधार पर 10.6 फीसदी बढ़ी है और 19553 करोड़ रुपये से बढ़कर 21634 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है। तिमाही दर तिमाही आधार पर बैंक की एसेट क्वालिटी स्थिर रही है। ग्रॉस एनपीए 1.67 फीसदी पर स्थिर रहे हैं। वहीं नेट एनपीए 0.41 फीसदी पर रहे जो कि मार्च तिमाही में 0.39 फीसदी पर थे।

PUNJAB & SIND BANK (GREEN)

मुनाफा सालाना आधार पर 182 करोड़ रुपये से बढ़कर 269 करोड़ रुपये पर रहा। जबकि NII 850 करोड़ रुपये से बढ़कर 900 करोड़ रुपये पर रहा। ग्रॉस NPA 3.38% से घटकर 3.34% पर पहुंचा। नेट NPA 0.96% से घटकर 0.91% पर रहा।

CENTRAL BANK OF INDIA (GREEN)

मुनाफा सालाना आधार पर 880 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,169 करोड़ रुपये पर रहा। जबकि NII 3,548 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,383 करोड़ रुपये पर रहा। ग्रॉस NPA 0.55% से घटकर 0.49% पर पहुंचा। नेट NPA 3.18% से घटकर 3.13% पर रहा।

मुनाफा सालाना आधार पर 185 करोड़ रुपये से बढ़कर 324 करोड़ रुपये पर रहा। जबकि NII 2,808 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,353 करोड़ रुपये पर रहा।EBITDA 486.3 करोड़ रुपयेसे बढ़कर 687.6 करोड़ रुपये पर रहा। EBITDA मार्जिन 17.3% से बढ़कर 20.5% पर पहुंचा।

Q1 में कंपनी मुनाफे से घाटे में आई । 58 करोड़ रुपये मुनाफे के मुकाबले 131 करोड़ रुपये घाटा हुआ। आय 1,027 करोड़ रुपये से घटकर 1,025 करोड़ रुपये पर रहा। 25 करोड़ रुपये EBITDA घाटे के मुकाबले 83 करोड़ रुपये EBITDA रहा।

नतीजो और बोनस जारी करने पर 24 जुलाई को बोर्ड बैठक होगी।

फंड जुटाने पर 23 जुलाई को कंपनी का बोर्ड बैठक करेगा। 28 जुलाई को कंपनी के तिमाही नतीजे जारी होंगे।

GENERAL INSURANCE CORPORATION OF INDIA (RED)

जियो फाइनेंशियल , आलियांज ने करार का ऐलान किया है। आलियांज जर्मनी की इंश्योरेंस कंपनी है।

DR REDDYS LABORATORIES (RED)

USFDA ने श्रीकाकुलम के FTO 11 प्लांट की जांच की है। आंध्र प्रदेश में है कंपनी का श्रीकाकुलम FTO 11 प्लांट है।

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source: MoneyControl