Stock to Buy: साल के निचले स्तर पर शेयर, मिली खरीद की सलाह, 53% रिटर्न का अनुमान

ट्रंप टैरिफ के एलान के बाद आज घरेलू बाजारों में तेज गिरावट देखने को मिली और इस बीच कई स्टॉक में भी दबाव देखने को मिला. इसमें से एक स्टॉक Petronet LNG का है जो मंगलवार के सत्र में साल के निचले स्तर पर पहुंच गया. हालांकि ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने स्टॉक पर अपना भरोसा बनाए रखा है और निचले स्तरों पर खरीद की सलाह बनाए रखी है. ब्रोकरेज फर्म का अनुमान है कि स्टॉक इन स्तरों से 53 फीसदी का रिटर्न दे सकता है. मंगलवार के कारोबार में स्टॉक में करीब 2 फीसदी की गिरावट देखने को मिली.

क्या है रिपोर्ट में खास
मोतीलाल ओसवाल ने पेट्रोनेट एलएनजी के लिए 410 का लक्ष्य दिया है. स्टॉक आज 269 के स्तर पर बंद हुआ है. यानि मौजूदा स्तरों से स्टॉक में करीब 53 फीसदी की बढ़त देखने को मिल सकती है. ब्रोकरेज ने स्टॉक की रेटिंग अपग्रेड की है. अपग्रेड के लिए कैपेसिटी ग्रोथ और बेहतर वैल्यूएशन को वजह बताया है.

रिपोर्ट के मुताबिक देश की कुल गैस खपत का आधा हिस्सा एलएनजी का है जो कि एक दशक पहले 35 फीसदी का था. इस दौरान क्षमता विस्तार सीमित रहने से पेट्रोनेट एलएनजी के मार्केट शेयर में गिरावट देखने को मिली थी. हालांकि अब कंपनी एनएनजी इंपोर्ट में आगे की ग्रोथ का फायदा उठाने के लिए क्षमता बढ़ा रही है और नई कैपेसिटी के इसी साल दिसंबर में शुरू होने की उम्मीद है जिसका फायदा कंपनी को मिल सकता है.
कैसा रहा स्टॉक का प्रदर्शन
बीते एक महीने में स्टॉक 11 फीसदी गिरा है वहीं साल 2025 में अबतक स्टॉक में 23 फीसदी की गिरावट रही है. पेट्रोनेट एनएनजी के स्टॉक को कवर करने वाले 34 एनालिस्ट में से 13 ने खरीद की सलाह दी है वहीं 11 ने होल्ड की सलाह दी है वहीं 10 ने बिक्री की सलाह दी है.
(डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/ CNBC आवाज पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म  के अपने निजी विचार हैं, वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.)

Source: CNBC