Stock to Buy: इस हफ्ते इन 5 स्टॉक में मिली निवेश की सलाह, उठाएं फायदा

बीते हफ्ते ब्रोकरेज हाउस की तरफ से कई स्टॉक्स को लेकर निवेश की सलाह जारी हुई. इसमें से कुछ स्टॉक्स में एक से ज्यादा ब्रोकरेज पॉजिटिव हैं. हफ्ते के आखिरी सत्रों में बाजार में दबाव की वजह से स्टॉक्स नीचे आए हैं जिससे रिटर्न की उम्मीद और बढ़ी है. अगर आप निवेश का मौका देख रहे हैं तो इन स्टॉक्स और उनके लिए दी गई सलाहों पर नजर रख सकते हैं.

Swiggy
Jefferies ने Swiggy को अपग्रेड किया है और 500 के लक्ष्य के साथ खरीद की सलाह जारी की है. रिपोर्ट के मुताबिक फूड डिलीवरी और Q-Commerce में अच्छी ग्रोथ देखने को मिली है. इस दौरान लागत थोड़ी बढ़ी लेकिन कंपनी को भरोसा है अब कंपनी बेहतर प्रदर्शन करेगी. स्टॉक फिलहाल 393 के स्तर पर है. यानि स्टॉक में यहां से 27 फीसदी से ज्यादा की बढ़त देखने को मिल सकती है.

GAIL
स्टॉक पर 2 ब्रोकरेज का भरोसा बना हुआ है. CLSA ने स्टॉक को Outperform की रेटिंग दी है और टारगेट 200 का रखा है. वहीं Macquarie ने 215 का लक्ष्य दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक पहली तिमाही में गैस ट्रांसमिशन का प्रदर्शन अच्छा रहा, जिससे EBITDA उम्मीद से ज्यादा आया. गैस ट्रेडिंग और LPG सेगमेंट थोड़ा कमजोर रहा. कंपनी को आगे टैरिफ हाइक से फायदा संभव है. स्टॉक फिलहाल 175 के स्तर पर है यानि यहां से स्टॉक में 23 फीसदी की बढ़त संभव है.

BEL
स्टॉक पर CLSA और नुवामा दोनों ने भरोसा दिया है. CLSA ने Outperform रेटिंग के साथ 400 का टारगेट दिया है. रिपोर्ट के मुताबिक EBITDA मार्जिन 27% से ज्यादा निकला, जो गाइडेंस से बेहतर रहा है. वहीं Make in India प्रोजेक्ट्स को सरकार ने तेज किया है ऐसे में FY26 में 44% ज़्यादा ऑर्डर इनफ्लो का अनुमान है. वहीं Nuvama का टारगेट 465 का है. स्टॉक 377 के स्तर पर है. यानि स्टॉक में 23 फीसदी तक की बढ़त संभव है.
TVS Motor
जैफरीज ने टीवीएस के लिए अपना लक्ष्य बढ़ाकर 3500 कर दिया है जो कि पहले 3300 का था. साथ ही खरीद की सलाह बनाए रखी है. रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी का एबिटडा और प्रॉफिट अनुमान के मुताबिक ही रहा है. साथ ही रिपोर्ट में उम्मीद जताई गई है कि भारत में टू-व्हीलर की डिमांड बनी रहेगी. स्टॉक फिलहाल 2860 के स्तर पर है. यानि यहां से स्टॉक में 22 फीसदी से ज्यादा की बढ़त देखने को मिल सकती है.
PNB
Jefferies ने स्टॉक के लिए 125 का टारगेट दिया है. रिपोर्ट के मुताबिक क्रेडिट कॉस्ट घटने से मुनाफा बढ़ा, हालांकि NII थोड़ा दबाव में है. इसके साथ ही FY27/28 के लिए EPS अनुमान 6-9% बढ़ाया है. स्टॉक 103 के स्तर पर है यानि यहां से 21 फीसदी से ज्यादा की बढ़त संभव है.
(डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/ CNBC आवाज पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म  के अपने निजी विचार हैं, वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.)

Source: CNBC