Stock Tips : 1 महीने में 12 से 16% रिटर्न पाने का मौका, एक्सिस सिक्योरिटीज ने शॉर्ट टर्म के लिए चुने 3 स्‍टॉक

Investment Ideas : क्‍या आप बाजार में शॉर्ट टर्म के लिए पैसा लगाकर 3 से 4 हफ्तों में हाई रिटर्न चाहते हैं. अगर हां तो आपके पास अच्‍छा मौका है. फंडामेंटली मजबूत कुछ स्‍टॉक आने वाले 1 महीने के अंदर तेज रैली दिखाने को तैयार (Stocks to Buy) हैं. ब्रोकरेज हाउस एक्सिस सिक्‍योरिटीज ने ऐसे 3 शेयरों की लिस्‍ट (Stock Tips) दी है, जो अगले 21 से 28 दिनों में करंट प्राइस से 12 से 16 फीसदी तक मजबूत हो सकते हैं.

यानी आप 1 महीने के लिए (Short Term Investment) बाजार में 1 लाख रुपये लगाकर उस पर 14,000 रुपये तक मुनाफा कमा सकते हैं. ये शेयर ब्रेक आउट के बाद टेक्निकल चार्ट पर मजबूत दिख रहे हैं और इनमें तेजी बने रहने के संकेत मिल रहे हैं.  इन शेयरों की लिस्‍ट में Hindustan Petroleum, Amber Enterprises India और Natco Pharma शामिल हैं. 

Also Read : Mutual Fund Stocks : इन म्यूचुअल फंड स्टॉक ने 5 साल में 100% से ज्यादा दिया एबसॉल्यूट रिटर्न

Hindustan Petroleum 

CMP : 445 रुपये 
Buy Range : 440-432 रुपये
Stop loss : 413  रुपये
Upside : 11%–15%

हिंदुस्‍तान पेट्रोलियम (HPCL) ने 445 और 292 के बीच लंबे समय से चल रहे कंसोलिडेशन जोन का ब्रेकआउट किया है. यह दायरा 2024 की शुरुआत से बना हुआ था. स्टॉक लगातार हायर हाई और हायर लो बना रहा है और एक ट्रेंडलाइन के ऊपर मजबूती से टिके रहने से पता चलता है कि इसमें बुलिश ट्रेंड है. यह स्टॉक 288 से 421 तक की तेजी के बाद जब थोड़ा नीचे आया, तो 38.2% फिबोनाच्ची स्तर (375 के आस-पास) से जोरदार वापसी की है. अब 375 एक मजबूत सपोर्ट बन गया है.

वीकली RSI अभी भी अपनी सिग्नल लाइन के ऊपर बना हुआ है, जो यह दिखाता है कि मोमेंटम बना हुआ है. एनालिसिस के अनुसार, आने वाले 3 से 4 हफ्ते में यह स्टॉक 485 से 500 के स्तर तक जा सकता है.

Also Read : Gold Stocks : मोतीलाल ओसवाल के 3 गोल्‍ड स्‍टॉक, Titan, Kalyan और PN Gadgil, दे सकते हैं 35% तक रिटर्न

Amber Enterprises India

CMP : 7349 रुपये
Buy Range : 7250-7106 रुपये
Stop loss : 6719 रुपये
Upside: 13%–16%

अंबेर एंटरप्राइजेज का स्टॉक 6,896 के ऊपर एक सिमेट्रिकल ट्राएंगल पैटर्न को तोड़ चुका है और एक मजबूत बुलिश कैंडल बनाई है. इसका मतलब है कि नवंबर 2024 के बाद शुरू हुई मिड टर्म की तेजी अब भी जारी है. जब स्टॉक एक ही दायरे में घूम रहा था, तब ट्रेडिंग वॉल्यूम कम था. लेकिन जैसे ही यह ब्रेकआउट हुआ, वॉल्यूम में तेजी से बढ़ोतरी हुई, जो दिखाता है कि बाजार में निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ गई है. 

अब स्टॉक 20, 50, 100 और 200 दिनों के सभी अहम मूविंग एवरेज (SMA) के ऊपर ट्रेड कर रहा है, जो इसकी मजबूती को दिखाता है. मोमेंटम इंडिकेटर्स भी तेजी का समर्थन कर रहे हैं. वीकली RSI 50 से ऊपर बना हुआ है और उसकी सिग्नल लाइन भी ऊपर की ओर इशारा कर रही है. स्टॉक 1 महीने के अंदर 8,085 से 8,300 का लेवल दिखा सकता है.

Also Read : ये 4 म्‍यूचुअल फंड स्‍टॉक दे सकते हैं 24% तक रिटर्न, रिकॉर्ड SIP से कंपनियों की बढ़ी कमाई, AUM में मजबूत ग्रोथ

Natco Pharma

CMP : 999 रुपये
Buy Range : 980-962 रुपये
Stop loss : 916 रुपये
Upside: 12% –16%

नैटको फार्मा ने 727 के लेवल के पास बने मजबूत सपोर्ट लेवल से तेजी से ऊपर उछलकर एक मजबूत मिड टर्म का बेस बना लिया है. अब इसने 960 के ऊपर का रेजिस्‍टेंस लेवल तोड़ दिया है, जिससे यह साफ हो गया है कि स्टॉक में तेजी की वापसी हो चुकी है. स्टॉक ने वीकली चार्ट पर ऊपरी बोलिंजर बैंड को पार करके क्लोजिंग दी है, जो एक नया टेक्निकल बाय सिग्नल देता है और तेजी के बढ़ते ट्रेंड को दिखाता है.

Also Read : निवेश के लिए ये 5 ऑटो स्‍टॉक हो सकते हैं बेस्‍ट, सेक्टर को लेकर ब्रोकरेज हाउस नुवामा क्‍यों है बुलिश

ब्रेकआउट के समय वॉल्यूम में जोरदार बढ़ोतरी हुई है, जिससे पता चलता है कि बाजार में इस मूव को लेकर निवेशकों की अच्छी भागीदारी रही है. मोमेंटम इंडिकेटर्स भी इस तेजी का समर्थन कर रहे हैं. वीकली RSI अपनी सिग्नल लाइन के ऊपर बना हुआ है, जो तेजी के पक्ष में संकेत देता है. स्‍टॉक 1 महीने के अंदर 1,085 से 1,125 तक का लेवल दिखा सकता है. 

(Disclaimer: स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दिए गए हैं. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Source: Financial Express