Stock Split News: स्टॉक स्प्लिट के एलान के बाद भागा ये डिफेंस स्टॉक, 10% की तूफानी तेजी से उछाल

Stock Split News: पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के शेयर शुक्रवार को 10% तक उछल गए हैं. यह तेजी कंपनी के पहले-ever 1:2 स्टॉक स्प्लिट के बाद आई है, जिसे कंपनी ने अप्रैल 30, 2025 को घोषित किया था. स्टॉक स्प्लिट के तहत कंपनी के प्रत्येक ₹10 के एक शेयर को दो ₹5 के शेयरों में विभाजित किया गया है.

कंपनी ने 4 जुलाई, 2025 को इस स्टॉक स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट निर्धारित की है. इसका मतलब है कि जो निवेशक 3 जुलाई के अंत तक कंपनी के शेयर अपने पास रखते हैं, वे इस स्प्लिट के काबिल नहीं हैं. वहीं, 4 जुलाई या उसके बाद शेयर खरीदने वाले निवेशकों को स्प्लिट का फायदा नहीं मिलेगा.

स्टॉक स्प्लिट का मकसद शेयरों की संख्या बढ़ाकर उन्हें अधिक किफायती बनाना और बाजार में उनकी लिक्विडिटी को बेहतर बनाना है. इससे रिटेल निवेशकों के लिए शेयर खरीदना आसान हो जाएगा और ट्रेडिंग वॉल्यूम में इजाफा होगा.

क्या बोली थी कंपनी?
पिछले महीने CNBC-TV18 से बातचीत में, पारस डिफेंस के अमित महाजन ने बताया कि कंपनी का इजरायल के साथ टेक्निकल सहयोग मुख्य रूप से टेक ट्रांसफर पर सेंटर्ड है, न कि निर्यात पर. उन्होंने यह भी कहा कि इजरायल से टेक्नोलॉजी ट्रांसफर में एक-दो सप्ताह की देरी की उम्मीद है, जबकि निर्यात में इजरायल का हिस्सा केवल 5% है. साथ ही, कंपनी को सप्लाई सीरीज में किसी भी बाधा की आशंका नहीं है.
पारस डिफेंस के शेयर गुरुवार को ₹1,692.20 पर बंद हुए थे. पिछले छह महीनों में इस स्टॉक में लगभग 75% का इजाफा दर्ज हुआ है, जो इसे मल्टीबैगर स्टॉक के रूप में स्थापित करता है. कंपनी ने कारोबारी साल 2025 की चौथी तिमाही में मजबूत प्रदर्शन किया है, जिसमें नेट प्रॉफिट लगभग दोगुना होकर ₹19.7 करोड़ और राजस्व 35.8% बढ़कर ₹108.2 करोड़ हो गया.

Source: CNBC