Stock Split News: फरवरी से जून तक शेयर का भाव डबल- अब स्टॉक स्प्लिट को मंजूरी

यह एक भारतीय रक्षा-तकनीक कंपनी है जो ऑप्टिकल, इलेक्ट्रॉनिक, भारी इंजीनियरिंग और EMP सुरक्षा जैसे क्षेत्रों में अत्याधुनिक प्रोडक्ट बनाती है. इसका उद्देश्य है भारत को आत्मनिर्भर रक्षा-संसाधन क्षेत्र में उन्नत तकनीक प्रदान करना, और यह ‘Make in India’ नीति के तहत ग्लोबल प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि शेयर मार्च 2024 में शेयर 614 रुपये के भाव पर था. इसके बाद जून 2024 में भाव 1400 रुपये के पार पहुंच गया. लेकिन इसके बाद शेयर में फिर से गिरावट आई. फरवरी 2025 के बाद शेयर ने तेजी पकड़ी और भाव 1600 रुपये के पार पहुंच गया.

अब क्या हुआ- ये कंपनी Paras Defence and Space Technologies Ltd. है. कंपनी के 1 शेयर (₹10 फेस वैल्यू) को 2 शेयर (₹5 फेस वैल्यू) में विभाजित करने का प्रस्ताव शेयरधारकों ने भारी बहुमत से पास किया है. e-वोटिंग में ज़बरदस्त समर्थन कुल 2.56 करोड़ वोट डाले गए, जिसमें 99.995% वोट शेयर स्प्लिट के पक्ष में रहे. विरोध में केवल 0.005% वोट पड़े.
शेयर स्प्लिट के चलते कंपनी ने अपने Memorandum of Association (MOA) की कैपिटल क्लॉज में बदलाव का प्रस्ताव भी पास किया, जिसे भी 99.9947% समर्थन मिला.

रिकॉर्ड डेट थी 2 मई 2025-

e-वोटिंग प्रक्रिया के लिए रिकॉर्ड डेट 2 मई थी. कुल 3.09 लाख शेयरधारक रजिस्टर्ड थे.e-वोटिंग 9 मई से शुरू होकर 7 जून 2025 को शाम 5 बजे समाप्त हुई. उसी दिन परिणाम सुरक्षित रूप से सिस्टम से निकाले गए.
परिणामों की आधिकारिक घोषणा कंपनी सचिव जाजवल्य राघवन ने 9 जून को BSE और NSE को दी.इस स्प्लिट से शेयर की लिक्विडिटी बढ़ेगी, छोटे निवेशकों की पहुंच बढ़ेगी और भविष्य में ट्रेडिंग वॉल्यूम में इज़ाफा संभव है.
Paras Defence & Space Technologies कंपनी क्या करती है-Paras Defence & Space Technologies Ltd. एक अग्रणी भारतीय रक्षा और अंतरिक्ष तकनीकी कंपनी है। इसे ‘Make in India’ पर काम करने वाली प्रमुख निजी कंपनी के रूप में जाना जाता है । कंपनी की स्थापना 1972 में हुई और यह नवी मुंबई में स्थित है
क्या बनाती-पकड़ती है?
Defense & Space Optics छोटे-बड़े ऑप्टिकल सिस्टम, IR लेंस, स्पेक्ट्रम कैमरा, एंटीना
Defense Electronics रग्डड इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम, कमांड-कंसोल,Heavy Engineering रॉकेट-प्रोपेलेंट ट्यूब्स, मिलिट्री विन्च,EMP Protection & Turnkey Solutions इलेक्ट्रोमैग्नेटिक पल्स सुरक्षा, सेंटर फॉर मिसाइल/रडार और वे डिज़ाइन, डेवलप, मैन्युफैक्चर, टेस्ट और इंस्टॉल करने में सक्षम हैं

(डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/ CNBC आवाज पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं, वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.)

Source: CNBC