अब क्या हुआ- ये कंपनी Paras Defence and Space Technologies Ltd. है. कंपनी के 1 शेयर (₹10 फेस वैल्यू) को 2 शेयर (₹5 फेस वैल्यू) में विभाजित करने का प्रस्ताव शेयरधारकों ने भारी बहुमत से पास किया है. e-वोटिंग में ज़बरदस्त समर्थन कुल 2.56 करोड़ वोट डाले गए, जिसमें 99.995% वोट शेयर स्प्लिट के पक्ष में रहे. विरोध में केवल 0.005% वोट पड़े.
शेयर स्प्लिट के चलते कंपनी ने अपने Memorandum of Association (MOA) की कैपिटल क्लॉज में बदलाव का प्रस्ताव भी पास किया, जिसे भी 99.9947% समर्थन मिला.
रिकॉर्ड डेट थी 2 मई 2025-
e-वोटिंग प्रक्रिया के लिए रिकॉर्ड डेट 2 मई थी. कुल 3.09 लाख शेयरधारक रजिस्टर्ड थे.e-वोटिंग 9 मई से शुरू होकर 7 जून 2025 को शाम 5 बजे समाप्त हुई. उसी दिन परिणाम सुरक्षित रूप से सिस्टम से निकाले गए.
परिणामों की आधिकारिक घोषणा कंपनी सचिव जाजवल्य राघवन ने 9 जून को BSE और NSE को दी.इस स्प्लिट से शेयर की लिक्विडिटी बढ़ेगी, छोटे निवेशकों की पहुंच बढ़ेगी और भविष्य में ट्रेडिंग वॉल्यूम में इज़ाफा संभव है.
Paras Defence & Space Technologies कंपनी क्या करती है-Paras Defence & Space Technologies Ltd. एक अग्रणी भारतीय रक्षा और अंतरिक्ष तकनीकी कंपनी है। इसे ‘Make in India’ पर काम करने वाली प्रमुख निजी कंपनी के रूप में जाना जाता है । कंपनी की स्थापना 1972 में हुई और यह नवी मुंबई में स्थित है
क्या बनाती-पकड़ती है?
Defense & Space Optics छोटे-बड़े ऑप्टिकल सिस्टम, IR लेंस, स्पेक्ट्रम कैमरा, एंटीना
Defense Electronics रग्डड इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम, कमांड-कंसोल,Heavy Engineering रॉकेट-प्रोपेलेंट ट्यूब्स, मिलिट्री विन्च,EMP Protection & Turnkey Solutions इलेक्ट्रोमैग्नेटिक पल्स सुरक्षा, सेंटर फॉर मिसाइल/रडार और वे डिज़ाइन, डेवलप, मैन्युफैक्चर, टेस्ट और इंस्टॉल करने में सक्षम हैं
Source: CNBC